मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात का शव, राजधानी भोपाल में 10 दिन के अंदर तीसरी घटना - ayodhya nagar police station area

भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में नवजात का शव झाड़ियों के बीच बरामद किया गया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

bhopal
भोपाल

By

Published : Sep 29, 2020, 4:07 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक बार फिर मानवत को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में नवजात का शव झाड़ियों के बीच बरामद किया गया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची की हत्या का खुलासा हुआ है.

पुलिस ने इस मामले में धारा 302 और 201 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई. राजधानी भोपाल में यह तीसरा मामला आया है, जहां पर बेटियों को मौत के घाट उतारा गया है. करीब 10 दिन के भीतर तीन मामले राजधानी भोपाल में सामने आ गए हैं.

अधिकारियों का कहना है नवजात का डीएनए टेस्ट कराने के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details