मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर्द रात में भी धूमधाम से किया गया नए साल का स्वागत, देर रात डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आए युवा - न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी आयोजक अरुण मालवीय

भोपाल में नए साल के स्वागत के लिए भोपाल के कई होटलों और फार्म हाउस पर देर रात तक पार्टी आयोजित की गई. साल 2019 को अलविदा और साल 2020 को वेलकम करने के लिए शहर की आधे से ज्यादा आबादी होटलों और फार्म हाउस पर देर रात तक डटी रही

new-year-celebrated-
नए साल का जश्न

By

Published : Jan 1, 2020, 5:48 AM IST

भोपाल। नए साल के स्वागत के लिए भोपाल के कई होटलों और फार्म हाउस पर देर रात तक पार्टी आयोजित की गई. जैसे ही रात 12 बजे नए साल का आगाज हुआ लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी.

धूमधाम से मना नया साल

साल 2019 को अलविदा और साल 2020 को वेलकम करने के लिए शहर की आधे से ज्यादा आबादी होटलों और फार्म हाउस पर देर रात तक डटी रही. यहां नए साल की अगवानी के लिए लोगों में गजब का जोश और जुनून देखने को मिला. युवा देर रात तक डीजे की धुनों पर थिरकते रहे और एक दूसरे के लिए नया वर्ष अच्छा हो इसकी कामना भी करते रहे.

शहर के आसमान में नए साल की रोशनी बिखर गई. वहीं आतिशबाजी से आसमान दमक गया. वर्ष 2020 का आगमन शहर में बेहद शानदार तरीके से किया गया. नववर्ष को लेकर शहर के प्रमुख होटलों में विशेष तैयारियां की गई थी. होटलों में रंगारंग गीत संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. शाम को जैसे ही मौसम में ठंडक घुली वैसे ही लोगों में जश्न मनाने का जज्बा भी बढ़ता चला गया. मंगलवार रात को शुरू हुआ या जश्न बुधवार सुबह तक कुछ इसी तरह से चलता रहा. कई जगह अलग-अलग पार्टी आयोजित की गई. जिसमें अलग-अलग थीम पर सेलिब्रेशन को सुसज्जित किया गया था.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी के आयोजक अरुण मालवीय का कहना है कि साल 2019 की विदाई और 2020 के स्वागत के लिए करीब 1 महीने से तैयारी की जा रही थी. आज का सेलिब्रेशन काफी अच्छा रहा और लोगों को भी काफी पसंद आया है. क्योंकि इस दौरान यहां पर कपल्स के साथ ही फैमिली भी इनवाइट की गई थी. सभी ने नए साल के इस सेलिब्रेशन को इंजॉय किया है. वहीं इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन को एंजॉय कर रहे युवाओं का कहना है कि यह नया साल सभी के लिए अच्छा हो हम यही प्रार्थना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details