भोपाल। पुलिस विभाग के लिए नए साल का आगाज काफी सुखद दिखाई दे रहा है. पुलिस विभाग में वर्ष 2020 की शुरुआत में ही 6 एसपी, 4 डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को पदोन्नत किया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय के द्वारा 20 रक्षित निरीक्षक सूबेदार के भी तबादले किए गए हैं.
पुलिस विभाग में प्रमोशन के साथ नए साल का आगाज, 6 SP, 4 DIG सहित 23 IPS पदोन्नत
पुलिस विभाग में वर्ष 2020 की शुरुआत में ही 6 एसपी, 4 डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को पदोन्नत किया गया है. 2007 बैच के आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है.
राज्य सरकार ने शहडोल, देवास, मंडला, होशंगाबाद, छतरपुर, उज्जैन एसपी और चार डीआईजी सहित 23 आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा दिया है. इनकी पदस्थापना को यथावत रखा गया है. इस पदोन्नति आदेश के तहत चार डीआईजी को आईजी पर पदोन्नत किया गया है. यह सभी आईपीएस अफसर वर्ष 2002 बैच के हैं. इसमें अनिल कुमार शर्मा डीआईजी उज्जैन, बीएस चौहान डीआईजी जबलपुर, अविनाश शर्मा डीआईज रीवा और मनोज शर्मा डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पीएचक्यू शामिल हैं.
2007 बैच के आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है.