मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

New Year 2023 ज्योतिषाचार्य की नजर में MP की राजनीति में परिवर्तन योग, हाशिए पर जा सकते हैं कुछ स्थापित लोग

नया साल आने में 1 दिन बाकी है और इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नया साल कन्या लग्न में शुरू हो रहा है (new year major political upheaval in MP). ज्योतिषों की मानें तो इस साल राजनीतिक गलियारों में नए हलचल दिखने को मिलेगी.

new year major political upheaval in mp
नए साल में हो सकते हैं ये बदलाव

By

Published : Dec 30, 2022, 9:11 PM IST

भोपाल।नया साल मध्यप्रदेश में बड़े राजनीतिक उठा पटक के संकेत दे रहा है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो आने वाले 2023 में प्रदेश में बड़े राजनीतिक परिवर्तन दिखाई देंगे. नया साल कन्या लग्न में शुरू हो रहा है, और कन्या लग्न बुध ग्रह की लग्न है, इसलिए प्रदेश के लोगों और खासतौर से कृषि के क्षेत्र के उत्पादन में कई गुना बढ़ोत्तरी होगी (new year major political upheaval in MP). ज्योतिषाचार्यों की नजर में प्रदेश के लिए कैसा रहेगा 2023 आइए जानते हैं?

प्रदेश में नए राजनीतिक परिवर्तन के योग:साल 2023 प्रदेश के लिए बड़ा महत्वपूर्ण होने वाला है. अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हैं, जिसमें अगले 5 साल के लिए प्रदेश के कर्ताधर्ता चुने जाएंगे. चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियांं अपनी कमर कसना शुरू कर दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आने और बाद में दल बदलने के चलते वापस बीजेपी की सत्ता आ गई थी, लेकिन इसके बाद भी आगामी चुनाव को एकतरफा नहीं कहा जा सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु राजौरिया के मुताबिक साल 2023 का शुभारंभ रात में कन्या लग्न में शुरू होगा. इसमें दशम भाव का स्वामी बुध रहेगा और बुध का गोचर सूर्य के साथ चतुर्थ स्थान में रहेगा, इसलिए राजनीतिक रूप से प्रदेश की स्थिति मजबूत होगी. इसमें दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मजबूत होकर उभरेंगे (MP astrologer said about 2023 political changes). राजनीतिक क्षेत्र में कुछ नए परिवर्तन भी हो सकते हैं. प्रदेश में कई स्थापित राजनीतिक व्यक्ति हाशिए पर जा सकते हैं.

MP में बदल रहे हैं कांग्रेस के समीकरण, पार्टी में संतुलन के लिए ये कर रहा है हाईकमान

प्रदेश में कोरोना से राहत रहेगी:ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक नए साल में प्राकृतिक आपदाओं और महामारी के मामले में राहत रहेगी. प्रदेश में मौसम अनुकूल रहेगा. बारिश के मौसम के दौरान प्राकृतिक आपदाओं का भी प्रदेश पर असर नहीं पड़ेगा.

कृषि उत्पादन में कई गुना बढ़ोत्तरी होगी:ज्यातिषाचार्य सतीश दुबे के मुताबिक नया साल में सूर्य का प्रभाव अधिक रहेगा. ग्रहों की स्थिति सर्वोत्तम और बेहद शुभकारी होगी. इसकी वजह से प्रदेश के हर क्षेत्र में इसका बेहतर लाभ दिखाई देगा. प्रदेश के कृषि क्षेत्र में पिछले सालों की अपेक्षा इस साल उत्पादन कई गुना बढ़ सकता है. प्रदेश की वित्तीय स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार होगा. शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में विस्तार होगा और इसके और गति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details