भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का मानना है कि, पाश्चात्य संस्कृति की तरफ युवा बढ़ रहे हैं. उनके आचार विचार प्रभावित हो रहे हैं, लोग हिंदू धर्म के कैलेंडर पर ध्यान नहीं देते, हमारा हिन्दू धर्म का कैलेंडर वैज्ञानिक दृष्टि से बनाया गया है. साध्वी का कहना है कि हमारे यहां विदेशी संस्कृति हावी हो रही है. युवा बिगड़ रहे हैं. साध्वी लोगों को संदेश दे रही हैं कि, ये हमारा नव वर्ष नहीं है. घर पर बैठकर शांति से इसे मनाएं.
सुर्खियों में रहती हैं प्रज्ञा: हाल ही में कर्नाटक पुलिस ने शिवमोगा में उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. वहां की पुलिस ने उनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने करकरे के खिलाफ बयान देने के बाद बाबरी ढांचे को ढहाने में शामिल होने का बयान देकर सबको चौंकाया था. प्रज्ञा ने कहा था कि ढांचा गिराने पर तो हम गर्व करते हैं. हमारे प्रभु रामजी के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे. उनको हमने हटा दिया. पार्टी ने साध्वी को अनुशासित रहने को कहा और चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया था.