मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 जनवरी को नए साल के विरोध में सांसद प्रज्ञा सिंह, लोगों को दी यह सलाह - Sadhvi Pragya Singh opposed new year

अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बनीं रहने वाली भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर नववर्ष (New Year 2023) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. (Bhopal Pragya Singh Thakur) उन्होंने कहा कि, यह कैलेंडर ईयर अंग्रेजों का है. उन्होंने कहा कि, हिंदुओं का नया साल तो चैत्र माह में आता है।.इसीलिए मैं अपने लोगों से भी कहती हूं कि, इस तरह की बातों से दूरी बनाकर रखें.

Bhopal Pragya Singh Thakur
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर

By

Published : Dec 31, 2022, 8:56 PM IST

भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का मानना है कि, पाश्चात्य संस्कृति की तरफ युवा बढ़ रहे हैं. उनके आचार विचार प्रभावित हो रहे हैं, लोग हिंदू धर्म के कैलेंडर पर ध्यान नहीं देते, हमारा हिन्दू धर्म का कैलेंडर वैज्ञानिक दृष्टि से बनाया गया है. साध्वी का कहना है कि हमारे यहां विदेशी संस्कृति हावी हो रही है. युवा बिगड़ रहे हैं. साध्वी लोगों को संदेश दे रही हैं कि, ये हमारा नव वर्ष नहीं है. घर पर बैठकर शांति से इसे मनाएं.

सुर्खियों में रहती हैं प्रज्ञा: हाल ही में कर्नाटक पुलिस ने शिवमोगा में उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. वहां की पुलिस ने उनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने करकरे के खिलाफ बयान देने के बाद बाबरी ढांचे को ढहाने में शामिल होने का बयान देकर सबको चौंकाया था. प्रज्ञा ने कहा था कि ढांचा गिराने पर तो हम गर्व करते हैं. हमारे प्रभु रामजी के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे. उनको हमने हटा दिया. पार्टी ने साध्वी को अनुशासित रहने को कहा और चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Pragya Singh In Vidisha साध्वी प्रज्ञा का बयान, अब लव हुआ 'जिहाद', शुद्धीकरण के लिए संन्यासियों को सौंपी जाए देश की बागडोर

गोडसे को लेकर भी दे चुकी हैं बयान:लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उन्होंने कहा था- गोडसे देशभक्त थे. हैं और रहेंगे. गोडसे को आतंकवादी कहने वाले स्वयं के गिरेबां में झांककर देखें.. चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा.उनके इस बयान पर कुछ ही देर बाद पार्टी ने किनारा कर लिया और कड़ी निंदा करते हुए उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details