मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MSME प्रोत्साहन योजना की नई शर्ते लागू, प्राइवेट सेक्टर में लागू होगा आरक्षण - bhopal news

प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने निवेशकों को आमंत्रित किया है. हालांकि सरकार द्वारा जारी एमएसएमई की नई नीति में कुछ शर्ते भी रखी है.

MSME प्रोत्साहन योजना की नई शर्ते लागू

By

Published : Oct 26, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:52 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग प्रोत्साहन योजना (MSME) को लेकर नई नीति जारी कर दी है, इस नीति में नई शर्तें भी जोड़ी गई हैं. बता दें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया है, लेकिन शर्त रखी है कि कुल रोजगार का 70% प्रदेश के स्थाई निवासियों को नौकरी देना होगा.

MSME प्रोत्साहन योजना की नई शर्ते लागू


एमएसएमई योजना की नई नीति में सरकार ने आरक्षण सिस्टम लागू किया गया है. नई योजनाओं के तहत नगर निगम की सीमा में केवल राज्य शासन या उसके उपक्रम द्वारा औद्योगिक प्रयोजन के लिए आवंटित शासकीय भूमि और मास्टर प्लान में उद्योगों के लिए भूमि आरक्षित की जाती है, तभी इकाई को योजना अनुदान की पात्रता होगी. सरकार ने सुविधा दी है कि निजी भूमि और अविकसित सरकारी जमीन पर उद्योग लगाने पर शासन अधोसंरचना विकास में 50 प्रतिशत राशि खर्च करेगा.


सरकार ने यह भी तय किया है कि महिला अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमियों को हर साल 2.5 प्रतिशत चार वर्षों के लिए अतिरिक्त उद्योग विकास अनुदान दिया जाएगा. वहीं शर्त रखी गई है कि रेडीमेड गारमेंट्स समेत अन्य वस्तुओं के निर्माण करने वाले उद्योग प्रदेश के स्थाई नियमित कर्मचारी के नाम वेतन आदि की जानकारी हर महीने जिला व्यापार और उद्योग केंद्र को उपलब्ध कराएंगे.

Last Updated : Oct 26, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details