मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेल संचालक पवन कुमार जैन ने लिया चार्ज, योजनाओं की अधिकारियों से ली जानकारी

भोपाल के नवागत खेल संचालक पवन जैन ने अपना पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से परिचय लिया इसके बाद उन्होंने टीटी नगर स्टेडियम का भ्रमण करते हुए खिलाड़ियों से परिचय लिया और चर्चा की.

By

Published : Jul 11, 2020, 2:52 PM IST

New sports director Pawan Jain took charge
नवागत खेल संचालक पवन जैन ने किया पदभार ग्रहण

भोपाल। राज्य शासन ने विशेष पुलिस महानिदेशक पवन कुमार जैन को खेल संचालक बना दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर संचालक खेल और युवा कल्याण का पदभार ग्रहण किया. पवन जैन को संयुक्त संचालक एवं प्रभारी संचालक विनोद प्रधान ने खेल संचालक का कार्यभार सौंपा है. पदभार ग्रहण करने के बाद पवन जैन ने टीटी नगर स्टेडियम का दौरा किया, साथ ही विभागीय योजनाओं और गतिविधियों को लेकर अधिकारियों से जानकारी भी ली.

पवन कुमार जैन किया टीटी नगर स्टेडियम का भ्रमण

बता दें कि राज्य शासन ने 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन कुमार जैन को संचालक खेल और युवा कल्याण के पद पर पदस्थ किया है. इससे पहले वे विशेष पुलिस महानिदेशक ( प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे. नवागत खेल संचालक पवन कुमार जैन के खेल और युवा कल्याण संचालनालय पहुंचने पर संयुक्त संचालक विनोद प्रधान और बीएस यादव सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

खेल संचालक पवन जैन ने अधिकारियों से उनका परिचय लिया. उन्होंने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए विभाग की ओर से की गई व्यवस्था के साथ विभागीय योजनाओं और टीटी नगर स्टेडियम में शुरू की गई खेल गतिविधियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए, सभी तरह के आवश्यक उपाय किए जाएं. नियमों के हिसाब से ही टीटी नगर स्टेडियम में खेलों की गतिविधियों को सुचारू रुप से आगे बढ़ाया जाए. जिन क्षेत्रों में खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं या खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं, वहां पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाए.

खेल संचालक पवन जैन ने टीटी नगर परिसर स्थित विभिन्न खेल अकादमियों का भी भ्रमण कर खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसके साथ ही व्यवस्थाओं और खेल सुविधाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने मार्शल आर्ट हॉल, साइंस स्पोर्ट्स सेंटर, बैडमिंटन हॉल, कराटे फेसिंग और वीएलसीसी अकादमी, बिलियर्ड -स्नूकर हॉल और जिम का अवलोकन किया और वहां मौजूद खिलाड़ियों से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details