Big Changes January 2024 : साल 2023 अलविदा कह रहा है और 2024 के स्वागत के लिए पूरा देश तैयार हो गया है. 2024 के पहले महीने जनवरी से ही देश में कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं. कुछ बदलावों की 31 दिसंबर 2023 डेडलाइन रखी गई है जिसे आप अभी भी कोशिश कर के पूरा कर सकते हैं. 1 जनवरी 2024 से इनकम टैक्स दाखिल करने के नियम, बैंक लॉकर के नियम, आधार कार्ड में बदलाव संबंधित नियमों के साथ- साथ सिम कार्ड से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं.
आईटीआर फाइल करने से जुड़े नियम :अगर आपने वित्त वर्ष 2022-23 का इनकम टैक्स रिटर्न अभी भी फाइन नहीं किया है, तो 31 दिसंबर तक इसे दाखिल कर सकते हैं. ऐसा न करने पर जनवरी 2024 में 5 हजार रुपये तक का फाइन लग सकता है. हालांकि, ये जुर्माना उन लोगों पर लग सकता है जिनकी वर्षिक आय 5 लाख से ऊपर है. वहीं, जिनकी आय 5 लाख से नीचे है उन पर 1 हजार का पेनाल्टी लग सकता है.
आधार कार्ड में बदलाव या करेक्शन:ऐसे लोग जो अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव या करेक्शन करवाना चाहते हैं वो लोग 31 दिसंबर 2023 तक करवा लें. अगर ऐसे बदलाव आप 31 दिसंबर के बाद करवाएंगे तो 50 रुपये लगेंगे. मतलब 1 जनवरी 2024 से आधार में परिवर्तन पर 50 रुपये का शुल्क देना होगा.