भोपाल।भारत में 1 अप्रैल से कई बदलाव होने जा रहे हैं, अगर इसके बारे में आप अपडेट नहीं होंगे तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. 1 अप्रैल से शेयर बाजार, इनकम टैक्स, सहित कई नियम बदल रहे हैं. पैन-आधार कार्ड की लिंकिंग की डेडलाइन 31 मार्च को खत्म हो रही है. 1 अप्रैल के बाद बिना लिंक हुआ पैनकार्ड इनएक्टिव हो सकता है. गाड़ियों के दाम भी बढ़ सकते हैं. इनमें से कुछ महत्वपूर्ण नियम आप भी जान लें, इसका असर आप पर भी पड़ेगा.
ट्रैफिक नियमों में बदलाव:1 अप्रैल से भारत में ट्रैफिक नियमों में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. यातायात नियमों के उल्लंघन पर जानकारी के लिए तत्काल संदेश भेजा जाएगा. इसके अलावा गाड़ियों की सुरक्षा के लिए स्पीड गवर्नर लगाने की जानकारी भी दी गई है. अब सड़क पर रोड सेंसर्स और ट्रैफिक कैमरे लगे होंगे, जो यातायात को नियंत्रित करने में मदद करेंगे. ये नए नियम वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लागू हो रहे हैं. अप्रैल महीने की शुरुआत होने के साथ ही गाड़ी खरीदना महंगा पड़ सकता है.