भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर राजधानी की स्थिति में कहीं सुधार, तो कहीं आकड़ों में इजाफा हो रहा है. अच्छी बात यह है कि, कोविड-19 संक्रमण से 18 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं, तो वहीं एक ही दिन में 38 नए पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं, जिसकी वजह से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में शिवाजी नगर के रहने वाले उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ ओएसडी भी शामिल हैं. सतपुड़ा भवन के तीसरे और चौथे माले को सेनेटाइज किया गया है, तो वहीं यहां काम कर रहे लोगों ने पूरी बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सभी के स्वास्थ की जांच किए जाने की मांग की है.
21 मई यानि गुरुवार को प्राप्त नेगेटिव सैंपलों की संख्या 767 हो गई है. वहीं पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 38 है, इसके अलावा गुरुवार तक कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 38443 हो चुकी है. वहीं गुरुवार तक प्राप्त कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1153 हो गई है. इसमें 40 पॉजिटिव मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा गुरुवार को कुल 18 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है. गुरुवार तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या अब 708 हो चुकी है.