भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा में कहारवाड़ी चौकी के पास कांवड़ यात्रा के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और पत्थरबाजी भी हुई. तहसीलदार की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए. इसके बाद से पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि त्यौहारी सीजन है और ऐसे विवाद दोबारा नहीं हों. इसके लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं. खंडवा मामले में सीसीटीवी फुटेज निकलवा लिए हैं. एक तहसीलदार की गाड़ी में पत्थर लगा था, इसलिए अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
कमलनाथ पर फिर निशाना :नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार उज्जैन में भी दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब महाकाल लोक में ही एक पुलिस थाना खोला जाएगा और जिसका पूरा फोकस इस बात पर होगा कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. गौरतलब है कि उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास ही एक महाकाल थाना पहले से बना हुआ है. वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की धार्मिक चौपाल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ की 15 महीने की सरकार रही तो उस समय का कोई एक काम बता दें, जिसमें उन्होंने पुजारियों का, धर्म का, मंदिरों का भला या उनके लिए कोई बड़ा काम किया हो. विपक्ष में आते हैं तो मंदिर मंदिर खेलने लगते हैं.