मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का नया फॉर्मूला

मध्य प्रदेश में पुलिस कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को तरह-तरह की सजा दी जा रही है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से तहह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही है.

Police Formula of Punishment
सजा का पुलिस फॉर्मूला

By

Published : May 10, 2021, 9:22 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में ज्यादातर जिलों में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसका असर ये है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव रेट में कमी आई है. सरकार पिछले साल की तरह सख्त लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती. इसलिए कई सेवाओं से जुड़े लोगों को सशर्त छूट दी जा रही है, लेकिन कई लोग इसका गलत फायदा उठाकर बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इस तरह घर से बिना वजह निकलने वालों को लंबे समय से समझाइश दी जा रही थी. जब लोगों का बेवजह घरों से निकलना बंद नहीं हुआ तो अब पुलिस भी सख्ती बरतते हुए दिखाई देने लगी है. कहीं पुलिस इन लोगों को सड़क पर योग करवा रही है तो कहीं पर फ्राग रेस करवा रही है.

सजा का पुलिस फॉर्मूला

इंदौर में धूप में खड़े रहने की सजा

इंदौर में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों को सजा देने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस बेवजह घूमने वालों को धूप में खड़े रहने की सजा दे रही है. इस दौरान इन लोगों को खाली पेज पर दोबारा गलती नहीं करने का माफी नामा लिखवा रही है. इसे लेकर इंदौर के खजराना थाना प्रभारी का कहना है कि धूप में खड़े रहने से इम्युनिटी बढ़ती है. तो बेवजह घूमने वालों के लिए सजा भी हो जाती है, बदले में उन्हें हम थोड़ी इम्युनिटी भी दे देते हैं.

बैतूल में करवाया जा रहा व्यायाम

इसी तरह की तस्वीरें बुरहानपुर, मंदसौर, बैतूल से भी सामने आ रही है. बैतूल में भी पुलिस कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वालों को शारीरिक वर्जिश करवा रही है. बैतूल पुलिस हर दिन सख्ती का स्तर बढ़ा रही है ताकि लोग सख्ती के डर से बेवजह घरों से निकलना बंद कर दें. पहले बैतूल पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को समझाइश दी, नहीं मानने पर लोगों को सड़क पर पैदल भी घूमाया लेकिन अब लोगों को पकड़कर मैदान में व्यायाम करवाया जा रहा है

बुरहानपुर में थाने में पीटी

बुरहानपुर में थाने में पीटी

बुरहानपुर में बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस थाने में पीटी और व्यायाम करवाया जा रहा है. नेपानगर में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. नेपानगर पुलिस अब कोरोना कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़कर थाना परिसर ले जा रही है. फिर थाने में इन लोगों से पीटी और व्यायाम करवाया जा रहा है.

मंदसौर में बनाया जा रहा मुर्गा

मंदसौर में बनाया जा रहा मुर्गा

इधर मंदसौर में पुलिस बेवजह घूमने वालों को सड़क पर मुर्गा बना रही है. साथ ही कई लोगों को मेंढक चाल चलवाया जा रहा है. कुल मिलाकर पुलिस का मकसद लोगों को बेवजह घूमने से रोकना है ताकि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट को कम किया जा सके. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन सख्ती दिखा रहा है.

सप्लाई के पानी से कोरोना फैलने का डर, किया पानी का कोरोना टेस्ट

खंडवा में पुलिस ने करवाई कसरत

खंडवा में पुलिस ने टैगोर पार्क के पास तिराहे पर चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग की. इस दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों को इक्ट्ठा करके उनसे कसरत करवाई गई. थाना प्रभारी के नेतृत्व में 20 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई. करीब 10 मिनट तक लोगों से पीटी कराने के बाद दंड बैठक लगवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details