भोपाल। लंबे समय के इंतजार के बाद भोपाल के नए मास्टर प्लान को TNPC के ज्वॉइंट डायरेक्टर कार्यालय से मंजूरी मिल गई है. सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक में दावे-आपत्तियों पर सुनवाई हुई और सुझावों के साथ मास्टर प्लान के प्रारूप को मंजूरी दे दी गई. अब ये प्रारूप संचालक टीएनसीपी को भेजा जाएगा. वहीं बैठक दावे-आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए सुझाव रखा गया है.
लंबे इंतेजार के बाद भोपाल के नए मास्टर प्लान को मिली मंजूरी बड़े तालाब से 50 मीटर और अन्य तालाब में 30 मीटर में निर्माण पर रोक
मीटिंग में बड़ा तालाब से 50 मीटर और दूसरे तालाबों से 30 मीटर के दायरे में किसी तरह का निर्माण नहीं होगा. लेक फ्रंट में रिसोर्ट और शादी-समारोहों को मंजूरी दी जाएगी. अब भोपाल में पंद्रह सौ स्क्वायर फीट के प्लाॅट पर नर्सिंग होम बन सकेगा, हालांकि ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग बनाना अनिवार्य होगा. ग्राम विस्तार के लिए वर्तमान आबादी के अनुसार 150 मीटर एरिया बढ़ाया जाएगा, साथ ही खनन उत्खनन के बाद बने गड्डों के चारों तरफ बाउंड्रीवाॅल निर्माण अनिवार्य करने का प्रावधान जोड़ा गया है.
भोपाल विकास के लिये उठाये जायेंगे सभी कदम
दावे-आपत्तियों पर सुनवाई के बाद भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मास्टर प्लान में वो सब प्रावधान किए गए हैं, जो भोपाल के विकास के लिए जरूरी हैं. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने की सदस्य के रूप में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, अध्यक्ष मनमोहन नागर, समिति के सदस्य प्रेम गुरु के साथ संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.