भोपाल।black fungus के मरीजों का इलाज अब और अच्छे से हो पाएगा. इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने Hamidia Hospital में स्वयंसेवी संस्था द्वारा दी गई मशीन का शुभारंभ करवाया. इस मशीन के माध्यम से आधे घंटे में ही मरीज की सर्जरी की जा सकती है. वहीं कोरोना के समय अस्पतालों के अधिक संख्या में खुलने को लेकर मंत्री का कहना था कि सभी नियम के अनुसार खोले गए हैं. लेकिन अगर किसी के विरुद्ध शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई भी की जाएगी.
- आधे घंटे में होगा ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज
हमीदिया अस्पताल में Micro De Braider Machine गुरुवार से लग गई. जिसका निरीक्षण करने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हमीदिया पहुंचे. इस मशीन के माध्यम से ब्लैक फंगस का ऑपरेशन में सहायता मिलेगी. ब्लैक फंगस ऑपरेशन अभी दो से तीन घंटे में होता है इस मशीन से यह ऑपरेशन आधे घंटे में हो जाएगा. प्ररेणा सेवा ट्रस्ट और परपीड़ा हर संस्था की ओर से यह मशीन उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है. विश्वास सारंग के अनुसार इस मशीन के लगने से जल्द ही ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज मिल पाएगा. ऐसे में अन्य अस्पतालों में भी ऐसी मशीनों के अगर सकारात्मक परिणाम आते हैं, तो उन्हें लगाने की प्रक्रिया आगे भी की जा सकती है.