मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छ पर्यावरण के लिए बनाया नया जुगाड़ से बाल उद्यान - भोपाल न्यूज

भोपाल के निशातपुरा रेलवे कॉलोनी में कर्मचारियों ने खाली पड़ी जमीन पर नया बाल उद्यान विकसित किया गया है. जिसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने कार्यालय वाच मैन महिला कर्मचारी शांति बाई से करवाया.

Children's Park
बाल उद्यान

By

Published : Jan 20, 2021, 1:05 PM IST

भोपाल। निशातपुरा रेलवे कॉलोनी परिसर में वर्षों से खाली पड़ी जमीन पर नया बाल उद्यान विकसित किया गया है. पहले इस जमीन पर जंगली घास और कूड़े को हटाकर मात्र दो माह में उस जगह का काया पलट करते हुए नया बाल उद्यान तैयार किया गया है. इस नव विकसित बाल उद्यान का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने कार्यालय वाच मैन महिला कर्मचारी शांति बाई से करवाया.

अनुपयोगी जमीन पर बनाया विकसित पार्क
मंडला रेल प्रबंधक के साथ सभी अधिकारियों और कालोनी निवासियों ने बाल उद्यान में पौधारोपण किया. इस उद्यान में 500 मीटर का वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है. पूरे उद्यान को साफ सुथरा और पर्यावरण अनुकूल बनाया गया है. बच्चों के खेलने के लिए झूले और अन्य खेल कूद सामग्री लगाई जाएंगी. इस काम के लिये कर्मचारियों को नगद पुरस्कार की भी घोषणा की गई है. इस दौरान डीआरएम ने कहा कि कोरोना काल में स्वच्छ हवा और खुली जगह होना बहुत महत्वपूर्ण है. कर्मचारी इसका भरपूर लाभ उठाएं और रेल एवं देश की पूरे तन मन से सेवा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details