भोपाल।प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद अब एक बार फिर प्रदेश की उद्योग नीति में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात के संकेत दिए हैं कि, मजदूरों को अधिक रोजगार देने वाली इकाइयां स्थापित की जाएंगी. नई उद्योग नीति के लिए प्रदेश के प्रमुख 12 उद्योगों के प्रबंध संचालक और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की एक कमेटी बना दी गई है.
इन उद्योगों से जुड़े लोगों के सुझाव आने के बाद उद्योग विभाग के आला अधिकारी इस पर विचार कर उद्योग नीति तैयार करेंगे. सरकार का नई उद्योग नीति में मुख्य फोकस ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार देने का है. सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए और स्वदेशी और स्वावलंबन पर फोकस हो. इसके अलावा सरकार की कोशिश है कि, कोरोना संक्रमण के बाद चीन से दूसरे देशों में शिफ्ट होने वाले उद्योगों को प्रदेश में आकर्षित किया जा सके, जिससे इन कंपनियों के आने से प्रदेश में निवेश के अवसर बढ़ें, साथ ही रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी हो