भोपाल।महिला के जाल में फंसे रिटायर्ड इंजीनियर ने बताया कि महिला पैसा नहीं मिलने पर वीडियो वायरल और रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती रही. इतनी रकम देने के बाद भी महिला व गैंग के मेंबर्स और पैसे की मांग कर करे रहे हैं. गोविंदपुरा पुलिस ने महिला, उसके पति समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है. अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
रिटायर्ड अधिकारी हुआ ठगी का शिकार :भोपाल के गोविंदपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन कॉलोनी अयोध्या बायपास में रहने वाले सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर यूसुफ जई रहते हैं. उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि नवंबर-दिसंबर 2021 में उनके फोन पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल आया था. जिस पर उन्होंने काल बैक किया. इसमें समरीन नाम की लड़की ने मोबाइल पर बात करना शुरू किया. समरीन ने उन्हें बताया कि उसका पति उस पर ध्यान नहीं देता. खर्च के लिए पैसा नहीं हैं. उसने कई समस्याओं का जिक्र कर इंजीनियर से दोस्ती कर ली. इसके कुछ दिन बाद समरीन उन्हें मुलाकात करने के लिए बुलाने लगी.
दिसंबर 2021में हुई थी महिला से मुलाकात :29 दिसंबर 2021 को इंजीनियर विजय मार्केट गोविंदपुरा में समरीन से मुलाकात करने पहुंचे. कार में दोनों बैठकर जा रहे थे. इसी समय सोहैल बैग, अमान, पप्पू खान ने कार को जबरदस्ती रोक लिया. तीनों ने वीडियो बनाया. धमकी दी कि तुम मेरे दोस्त की पत्नी के साथ घूम रहे हो. मैं अभी उसको फोन करके बुलाता हूं. तीनों ने इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद डरा-धमकाकर उनसे पैसों की अड़ी डाली. इंजीनियर ने तुरंत ही 40 हजार रुपए पेटीएम कर दिया. इसके बाद 90 हजार कैश दिए.