मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए बना नया हॉल, अब बारिश में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी - बॉक्सिंग का नया हॉल बनाया

मध्यप्रदेश में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 30 लाख की लागत से बॉक्सिंग का नया हॉल बनाया गया है. इसमें दो बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के लिए मौजूद हैं. इसमें एक बार में सौ से डेढ़ सौ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं. (New hall built for boxing players) (Boxing players in Bhopal)

New hall built for boxing players
टीटी नगर स्टेडियम में 30 लाख की लागत से बॉक्सिंग का नया हॉल

By

Published : Apr 26, 2022, 1:37 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में बॉक्सिंग को भी बढ़ावा देने के लिए प्रदेश का खेल विभाग लगातार अग्रसर है. इसी के तहत भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम में मल्टीपरपज बॉक्सिंग हॉल का निर्माण किया गया है. इस नए हॉल में सौ से डेढ़ सौ खिलाड़ी एक साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिंग :बॉक्सिंग का खेल लगातार आधुनिक होता जा रहा है. ऐसे में इस हॉल में भी जो बॉक्सिंग के रिंग मौजूद हैं, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं. इसके साथ ही हॉल में अलग-अलग खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए स्टैंड भी मौजूद हैं. खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर बीएस यादव के अनुसार इस इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत 30 लाख से अधिक आई है.

टीटी नगर स्टेडियम में 30 लाख की लागत से बॉक्सिंग का नया हॉल

अक्षय तृतीया 3 मई को प्रदेश भर में होंगे 2 हजार से ज्यादा विवाह सम्मेलन, बाल विवाह रोकने पर प्रशासन सख्त, पंडित, बैंजबाजे और कार्ड छापने वालों पर भी होगी कार्रवाई

नया हॉल बनने से खिलाड़ी उत्साहित : भोपाल में बॉक्सिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. टीटी नगर स्टेडिय में बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभ्यास के लिए आते हैं. छात्र-छात्राएं बॉक्सिंग में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं. अब नई व्यवस्था होने से इन खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. दरअसल, पहले सभी खिलाड़ी ओपन एरिया में रिंग में प्रैक्टिस करते थे. लेकिन इस हॉल के होने से बारिश के दौरान भी खिलाड़ियों को परेशानी नहीं होगी. (New hall built for boxing players) (Boxing players in Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details