मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में शादियों के लिए नई गाइडलाइन, दोनों पक्षों से 20-20 लोग हो सकेंगे शामिल

मध्य प्रदेश में शादी (Marriage) करने वालों को राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने शादियों में 20-20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है. नए नियम के मुताबिक शादी में शामिल होने वाले हर मेहमान को अपना कोरोना (Covid-19) टेस्ट करवाना होगा.

New guidelines for weddings in MP
MP में शादियों के लिए नई गाइडलाइन

By

Published : Jun 13, 2021, 4:42 PM IST

भोपाल।अप्रैल-मई में कोरोना (Covid-19) के कारण अपनी शादियां टलने से मायूस हुए लोगों के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश सरकार ने शादियों (Marriage) को लेकर बनाए नियमों में ज्यादा ढील देते हुए नई गाइडलाइन (New guidelines) जारी की है. मध्य प्रदेश सरकार के नए नियमों के मुताबिक अब शादियों में दोनों पक्षों से 20-20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

दोनों पक्षों से 20-20 लोग हो सकेंगे शामिल

अप्रैल-मई में कोरोना (Covid-19) के कारण बिगड़ी स्थितियों के बाद मध्य प्रदेश में शादियों (Marriage) पर रोक लगा दी गई थी. इस दौरान कई लोगों को अपनी शादियां टालना पड़ी थी. 1 जून से प्रदेश के अनलॉक होते ही शादियां करने को लेकर भी गाइड लाइन बनाई गई थी. इस दौरान दोनों पक्षों से 10-10 लोगों के शामिल होने की शर्त के साथ शादियां करने की अनुमति दी गई थी. अब कोरोना के कम होते केस को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शादी करने वालों को बड़ी राहत दी है. नए नियमों के मुताबिक प्रदेश में शादी समारोह में दोनों पक्षों से अब 20-20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे दी गई है. सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने अपने ट्वीट में लिखा कि "वैवाहिक आयोजनों में कोरोना (Covid-19) की स्थिति को देखते हुए अभी तक दोनों पक्षों से 10-10 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. आज हमने निर्णय लिया है कि दोनों पक्षों से अब 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे. हमने यह भी निर्णय लिया है कि शादी में शामिल हो रहे लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे"

निश्चिंत ना हों, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रहें तैयार, पिछली बार खाया धोखा- सीएम शिवराज

पहले सिर्फ 10-10 लोग सकते थे शामिल

1 जून से मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की शुरुआत हो गई थी. गाइड लाइन के अनुसार शादी (Marriage) समारोह में दोनों पक्षों से 10-10 लोगों के शामिल होने पर ही शादी की अनुमति दी जा रही थी. अब प्रदेश सरकार ने नियमों में ढील देते हुए शादी समारोह में 20-20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है. लेकिन शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details