भोपाल।अप्रैल-मई में कोरोना (Covid-19) के कारण अपनी शादियां टलने से मायूस हुए लोगों के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश सरकार ने शादियों (Marriage) को लेकर बनाए नियमों में ज्यादा ढील देते हुए नई गाइडलाइन (New guidelines) जारी की है. मध्य प्रदेश सरकार के नए नियमों के मुताबिक अब शादियों में दोनों पक्षों से 20-20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
दोनों पक्षों से 20-20 लोग हो सकेंगे शामिल
अप्रैल-मई में कोरोना (Covid-19) के कारण बिगड़ी स्थितियों के बाद मध्य प्रदेश में शादियों (Marriage) पर रोक लगा दी गई थी. इस दौरान कई लोगों को अपनी शादियां टालना पड़ी थी. 1 जून से प्रदेश के अनलॉक होते ही शादियां करने को लेकर भी गाइड लाइन बनाई गई थी. इस दौरान दोनों पक्षों से 10-10 लोगों के शामिल होने की शर्त के साथ शादियां करने की अनुमति दी गई थी. अब कोरोना के कम होते केस को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शादी करने वालों को बड़ी राहत दी है. नए नियमों के मुताबिक प्रदेश में शादी समारोह में दोनों पक्षों से अब 20-20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे दी गई है. सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी