मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Hamidia Hospital Bhopal: मरीजों के लिए नई सुविधा, क्यूआर कोड स्कैन करके करें शिकायत - फोन पर भी कर सकते हैं शिकायत

हमीदिया अस्पताल में अब मरीजों के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है. अब मरीज सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी शिकायत कर सकेंगे. इस व्यवस्था को जल्द ही शुरू करने की तैयारी है. दरअसल, हमीदिया में नई बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है और उसमें अधिकतर वार्डों की शिफ्टिंग भी शुरू हो गई है. ऐसे में मरीजों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है. (New facility for patients in Hamidia) (Complain by scanning QR code)

QR code will be installed in every ward
हमीदिया अस्पताल में मरीजों के लिए नई सुविधा

By

Published : Jul 26, 2022, 3:04 PM IST

भोपाल। शहर के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में मरीज अब कोई भी शिकायत सीधे ऑनलाइन क्यूआर कोड स्कैन करके कर सकेंगे. इस व्यवस्था को जल्द ही नई बिल्डिंग में शुरू किए जाने की तैयारी है. दरअसल, हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीज दवा ना मिलने और ब्लड आदि ना मिलने के चलते आए दिन परेशान होते हैं. इसकी शिकायत करने के लिए घूमते रहते हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई समाधान नहीं हो पाता.

हर वार्ड में लगेंगे क्यूआर कोड :ऐसे में सभी तरह की दिक्कतों के समाधान के लिए अस्पताल प्रबंधन ने नया तरीका निकाला है. जिसके तहत मरीज या उसके परिजन कोई भी परेशानी होने पर अब सीधे स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आशीष गोहिया के अनुसार यह क्यूआर कोड हर वार्ड में लगाए जाएंगे. इसकी शुरुआत 15 अगस्त तक करने की तैयारी है. डॉ. आशीष के अनुसार हमीदिया अस्पताल में बनने वाली नई बिल्डिंग में 14 मंजिल तक वार्ड हैं. ऐसे में पूरे वार्ड शिफ्ट होने के बाद कोई परेशानी ना आए, इसको ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था शुरू की जा रही है.

Bhopal Hamidia Hospital: हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मरावी का इस्तीफा, नर्सों ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप, आशीष गोहिया बने नए अधीक्षक

फोन पर भी कर सकते हैं शिकायत :अस्पताल अधीक्षक के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म दोनों तरह की सुविधा रहेगी. मरीज स्मार्टफोन के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन का नंबर बता कर शिकायत कर सकते हैं. साथ ही संबंधित अधिकारी से या फोन पर भी शिकायत की जा सकती है, इसमें 12 घंटे के अंदर एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल 15 अगस्त तक ये सुविधा शुरू करने की तैयारी है. इसका रिव्यू भी लगातार किया जाएगा. (New facility for patients in Hamidia) (Complain by scanning QR code)

ABOUT THE AUTHOR

...view details