भोपाल। प्रदेश में नई शिक्षा नीति (new education policy) के पाठ्यक्रम से पढ़ाई को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 79 विषयों के पाठ्यक्रम (Syllabus) तैयार किए गए हैं. ई-प्रवेश पोर्टल (E-Admission Portal) के माध्यम से छात्रों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) करना भी शुरू कर दिया है. इसके तहत स्नातक फर्स्ट ईयर वर्ष में 4.4 लाख और पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले सेमेस्टर में 1 लाख 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
टीचर्स के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप
नई शिक्षा नीति को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Minister Dr. Mohan Yadav) ने बताया कि स्टूडेंट्स को नए पाठ्यक्रमों का अध्ययन कराया जाएगा. डॉक्टर यादव ने नई शिक्षा नीति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की है, जिसमें फैसला लिया गया कि नई नीति को लेकर राज्यस्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की जाएगी. साथ ही नीति के प्रावधानों और विषयों की स्पष्टता के लिए FAQ तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा टीचर्स के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप होगी.