भोपाल।राजस्थान में रविवार रात को सियासी घटनाक्रम बदलता है और कांग्रेस के 90 विधायक अपना इस्तीफा सौंपने को तैयार हो जाते हैं (Rajasthan Political Crisis). अब कांग्रेस हाइकमान के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है कि यदि गहलोत नहीं तो फिर कौन होगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार के बाद गांधी परिवार किसी ऐसे शख्स की ताजपोशी चाहता है जो उनका करीबी हो. अशोक गहलोत गांधी परिवार के करीबी और वफादार हैं. मगर जो पेंच राजस्थान कांग्रेस में उलझा है वो इतना जल्द सुलझता नजर नहीं आ रहा.
क्यों फंसा है पेंच: माना जा रहा है कि राहुल के उस बयान के बाद राजस्थान में कांग्रेस (congress party rajasthan) का विवाद गहरा गया जिसमें साफ कहा गया था कि पार्टी में 1 नेता 1 पद ही रहेगा. जाहिर है इससे अशोक गहलोत को पार्टी में या तो अध्यक्ष का पद या CM का पद किसी एक से ही संतोष करना पड़ता. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस (congress party rajasthan) में सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत की जंग फिर से शुरु हो गई और सियासी संकट गहरा गया (ashok gehlot sachin pilot rahul gandhi). फिलहाल पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है. कमलनाथ को आनन फानन में दिल्ली बुलाने को इससे ही जोड़ कर देखा जा रहा है.
Congress President Election: कमलनाथ-दिग्विजय दौड़ में शामिल, जानें किन खूबियों के दम पर हो रही दावेदारी
अब निगाहें कमलनाथ पर :लेकिन नए हालातों को देखकर गांधी परिवार के करीबी कमलनाथ पर निगाहें हैं. ऐसे में उनका दिल्ली बुलाया जाना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बड़ी मुश्किल से राजी तो हुए हैं (ashok gehlot sachin pilot) लेकिन राजस्थान के सीएम पद के लिए अपने पसंद के उम्मीदवार चाहते हैं. सचिन पायलट (sachin pilot news today live) के नाम पर गहलोत खेमा राजी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं की कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दिग्विजय सिंह का नाम सामने रख सकते हैं. क्योंकि कमलनाथ को लग रहा है कि मध्य प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस को जनता का समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए वे पहले ही कह चुके हैं कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते.
Old Pension Scheme कमलनाथ ने किया सरकार बनने पर बहाली का वादा, बीजेपी बोली सिर्फ गुमराह करती है कांग्रेस
लेकिन क्या कमलनाथ एमपी छोड़ेंगे :कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि वह मध्यप्रदेश में ही रहना चाहते हैं. बता दें कि बीजेपी लगातार गांधी परिवार को वंशवाद के नाम पर लगातार घेरती रही है और परिवार की मंशा है कि इस बार गांधी परिवार से नहीं बल्कि किसी अन्य को अध्यक्ष बनाया जाए, जिससे बीजेपी हमलावर ना हो सके, लेकिन कांग्रेस अपने ही जाल में फंसती दिखाई दे रही है. गहलोत के नाम पर लगभग सर्व सहमति बन चुकी थी लेकिन राजस्थान में मचे बवाल के बाद अब कांग्रेस नहीं चाहेगी कि उसके हाथ से राजस्थान भी चला जाए.
(Sonia Gandhi called Kamal Nath) (Congress president election) (Kamalnath reached New delhi) (Congress Political Crisis) (Rajasthan Political Crisis) (sachin pilot news today live) (ashok gehlot sachin pilot) (ashok gehlot sachin pilot rahul gandhi) (congress party rajasthan)