भोपाल।मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना अब अपने पैर पसार रहा है. सोमवार को प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 पाई गई जबकि एक्टिव केसों की संख्या 101 हो गई है. सर्दी-खांसी के साथ बुखार के मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई थी.
बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या: मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. भोपाल में 14, इंदौर में 5, जबलपुर में 4 और ग्वालियर में 3 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले 35 मरीज मिले थे और अगले दिन सोमवार को 26 पॉजिटिव मिले हैं. इस हिसाब से एक्टिव केसों की संख्या 101 हो गई है. इसी के साथ राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर भी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. उन्होंने अपनी कोविड रिपोर्ट फेसबुक पर पोस्ट की है. लोगों से कोविड के लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने और पॉजिटिव पाए जाने पर डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज शुरू करने समेत खुद को क्वारेंटाइन करने की सलाह भी उन्होंने पोस्ट पर दी है.