भोपाल। भोपाल के बैरसिया में पिछले चार दिन से कोरोना संक्रमण पर लगाम लगी हुई थी. जहां बुधवार को बैरसिया में एक साथ 4 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद क्षेत्र में कोरोना मरीजोंं की संख्या 58 हो गई है. नए मरीजों में से तीन पिछले दिनों पॉजिटिव आए वार्ड नंबर 7 निवासी व्यक्ति के परिवार वाले बताए जा रहे हैं. वहीं एक व्यक्ति कलारा गांव का है जो किसी काम से बैरसिया अस्पताल आया था, जो पॉजिटिव पाया गया.
बैरसिया में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, 58 हुई संक्रमितों की संख्या
भोपाल के बैरसिया में पिछले चार दिनों में कोरोना का एक ही मरीज मिला था, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब बुधवार को कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं. जिससे बैरसिया में 58 कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
तहसीलदार राजेन्द्र पंवार ने बताया कि बैरसिया तहसील में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 101 टेस्ट किए गए थे. जिसमें बैरसिया में 44, नजीराबाद में 24, गुनगा में 10, ललरिया में 7, धमर्रा में 7, रुनाहा में 4 और एक अन्य जगह 5 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
बैरसिया का वार्ड नं 7 नगर का तीसरा हॉटस्पॉट बन गया है. अब तक यहां से चार कोरोना के केस मिल चुके हैं. वहीं इससे पहले बसई और तलैया चौक कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. हालांकि अब दोनों जगह के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.