भोपाल। कमिश्नर मकरंद देउस्कर (Commissioner Makrand Deoskar) ने अधिकारियों को नई व्यवस्थाओं में ढलकर बेहतर काम करने के निर्देश दिए. कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद नए पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारियों के साथ पहली बैठक की. बैठक में भोपाल पुलिस कमिश्नर ने कहां कि माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की मदद लेकर कड़ी कार्रवाई करें. (Bhopal Commissioner Took Class of Police Officers) वहीं पुलिस अधिकारियों को किस तरह से अपनी शक्तियों का दायित्व निभाना है. इसको लेकर ट्रेनिंग भी कराई गई.
इसमें भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जेएस मालपानी ने धारा 144 धारा 107 और 16 जैसी दूसरी धाराओं में किस तरह से कार्रवाई की जाती है, इसके बारे में जानकारी दी. (Commissioner System Implemented in Bhopal and Indore)
पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने ली क्लास 4 दिनों तक चलेगा पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम
कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस अधिकारियों को एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पावर भी मिल गए हैं. अब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त स्तर तक के अधिकारियों को वह सभी पावर मिल गए हैं, जो एसडीएम और तहसीलदार को होते थे. हालांकि इन शक्तियों का उपयोग किस तरह से किया जाना है? इसकी नियम प्रक्रिया का पालन किस तरह से होना है? इसकी जानकारी के लिए पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
वैक्सीनेशन फर्जीवाड़ा ! बिना टीका लगाए लोगों को मिल रहा सर्टिफिकेट, 7 महीने में आई 19 हजार शिकायतें
पुलिस कंट्रोल रूम में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जेएस मालपानी ने मजिस्ट्रियल पावर से जुड़ी तमाम बारीकियों से अधिकारियों को रूबरू कराया. उधर भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि नई व्यवस्था बनाई गई है. इसलिए अधिकारियों को इसके उपयोग और नियम प्रक्रिया को समझाने के लिए अगले तीन-चार दिनों तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा.
बेहतर काम करें अधिकारी- पुलिस कमिश्नर
भोपाल पुलिस कमिश्नर बनने के बाद मकरंद देउस्कर ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि हम सबके लिए नई चुनौती है. मौजूदा जो अधिकारी है वह नई व्यवस्था को लेकर खुद को तैयार करें. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की मदद लेकर भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चोरी और नकाब जन इससे ज्यादा अब लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं.
शहीद जितेंद्र वर्मा को CM ने दिया कंधा, पत्नी को नौकरी, 1 करोड़ की सम्मान निधि, शहीद के नाम पर होगा स्कूल
इस तरह की क्राइम को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर सिस्टम में बचे हुए पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि पुलिस में जो भी कमियां हैं. उन्हें बिना डरे सामने आकर बताएं सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा.
कोरोना हो जाए, लेकिन मोदी हट जाएं, ये हैं बड़ी बीमारी, जयपुर महंगाई रैली में बोले एमपी के दिग्गज