मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कौन बनेगा एमपी का सीएम? प्रबल दावेदार कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, समझें इसके मतलब - Who become CM of MP

New CM of Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. नई दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बीच लगातार मंथन चल रहा है. लेकिन सहमित बनती नहीं दिख रही. इधर, मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार कैलाश विजयवर्गीय ने फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत पीएम मोदी के चेहरे पर हुई है. इसमें लाड़ली बहना का योगदान नहीं है.

New CM of Madhya Pradesh
सीएम पद के प्रबल दावेदार कैलाश विजयवर्गीय ने फिर दिया बड़ा बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 7:41 PM IST

भोपाल।सारे अनुमानों को धता बताते हुए बीजेपी ने मध्यप्रदेश में बंपर जीत हासिल की. अब मामला सीएम फेस को लेकर फंस गया है. मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सपना कई नेता पाले बैठे हैं. इस पद के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम तो है ही. लेकिन शिवराज के अलावा कम से 5 और नाम ऐसे हैं, जो चुनाव परिणाम आने के बाद नई दिल्ली में लगातार लॉबिंग कर रहे हैं. इंदौर की विधानसभा सीट क्रमांक 1 से जीते पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव परिणाम आने से पहले ही मुख्यमंत्री पद पर दावा जता चुके हैं. परिणाम आने के बाद विजयवर्गीय की सक्रियता और बढ़ गई है. New CM of Madhya Pradesh

लाड़ली बहना को श्रेय नकारा :बता दें कि बेमन से विधानसभा का चुनाव लड़े कैलाश विजयवर्गीय बड़े मार्जिन से जीते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी विजयवर्गीय मंच से कई बार जता चुके हैं कि वह प्रदेश का नेतृत्व करेंगे. चुनाव परिणाम आने के बाद विजयवर्गीय ने इस पद पर अप्रत्यक्ष रूप से दावा ठोक दिया है. सबसे पहले उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पत्ता काटना शुरू किया. चुनाव परिणाम के अगले दिन ही कैलाश ने बयान दिया था कि ये मोदी के नाम पर मिली जीत है. इस जीत में लाड़ली बहना का कोई योगदान नहीं है. अब एक बार फिर उन्होंने इसी बयान को दोहराया है कि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी के कारण ही बंपर जीत मिली है. विजयवर्गीय का कहना है कि छत्तीसगढ़ व राजस्थान में तो लाड़ली बहना योजना नहीं थी, वहां भी बीजेपी को जीत मिली है. मतलब साफ है कि लोगों ने मोदी के नाम पर बीजेपी को वोट दिए. New CM of Madhya Pradesh

ALSO READ:

ये नेता सीएम पद के दावेदार :गौरतलब है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए शिवराज सिंह चौहान के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर लगातार नई दिल्ली में लॉबिंग कर रहे हैं. तो वहीं, सीएम शिवराज अलग ही राह पर चल रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान लॉबिंग करने के लिए दिल्ली नहीं गए बल्कि वह एमपी में घूम-घूमकर लाड़ली बहनों के बीच रहकर मुख्यमंत्री पद पर दावा जता रहे हैं. वैसे दौड़ में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह भी हैं. एक चर्चा यह भी है कि पीएम मोदी अन्य राज्यों की तरह एमपी में भी किसी नए चेहरे को सीएम बना सकते हैं. New CM of Madhya Pradesh

ABOUT THE AUTHOR

...view details