भोपाल।सारे अनुमानों को धता बताते हुए बीजेपी ने मध्यप्रदेश में बंपर जीत हासिल की. अब मामला सीएम फेस को लेकर फंस गया है. मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सपना कई नेता पाले बैठे हैं. इस पद के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम तो है ही. लेकिन शिवराज के अलावा कम से 5 और नाम ऐसे हैं, जो चुनाव परिणाम आने के बाद नई दिल्ली में लगातार लॉबिंग कर रहे हैं. इंदौर की विधानसभा सीट क्रमांक 1 से जीते पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव परिणाम आने से पहले ही मुख्यमंत्री पद पर दावा जता चुके हैं. परिणाम आने के बाद विजयवर्गीय की सक्रियता और बढ़ गई है. New CM of Madhya Pradesh
लाड़ली बहना को श्रेय नकारा :बता दें कि बेमन से विधानसभा का चुनाव लड़े कैलाश विजयवर्गीय बड़े मार्जिन से जीते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी विजयवर्गीय मंच से कई बार जता चुके हैं कि वह प्रदेश का नेतृत्व करेंगे. चुनाव परिणाम आने के बाद विजयवर्गीय ने इस पद पर अप्रत्यक्ष रूप से दावा ठोक दिया है. सबसे पहले उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पत्ता काटना शुरू किया. चुनाव परिणाम के अगले दिन ही कैलाश ने बयान दिया था कि ये मोदी के नाम पर मिली जीत है. इस जीत में लाड़ली बहना का कोई योगदान नहीं है. अब एक बार फिर उन्होंने इसी बयान को दोहराया है कि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी के कारण ही बंपर जीत मिली है. विजयवर्गीय का कहना है कि छत्तीसगढ़ व राजस्थान में तो लाड़ली बहना योजना नहीं थी, वहां भी बीजेपी को जीत मिली है. मतलब साफ है कि लोगों ने मोदी के नाम पर बीजेपी को वोट दिए. New CM of Madhya Pradesh