मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Corona Update: घट गई संक्रमण की रफ्तार! पर संकट अब भी बरकरार

देश भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि मंगलवार को सोमवार के मुकाबले 3000 कम केस मिले हैं. वहीं 339 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 12 नए मरीज मिले हैं.

corona
कोरोना

By

Published : Sep 14, 2021, 12:19 PM IST

हैदराबाद।कोरोना के बढ़ते मामले लोगों के बीच फिर से चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. देश भर में कोरोना (New Corona Case) के नए मामलों में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में मंगलवार को कोरोना के 25,404 नए केस सामने आए हैं. हालांकि यह मामले सोमवार को आए कोरोना के केसों (Corona Cases in India) से 3187 कम हैं. वहीं 339 लोगों की संक्रमण (Corona Infection) से मौत हो गई. इनमें सबसे ज्यादा मौतें हरियाणा (Corona Death) से 139 दर्ज की गई हैं.

एमपी में कोरोना के 12 नए मरीज मिले (Corona Case in MP)
मध्य प्रदेश में मंगलवार को 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा इंदौर (Corona Case in Indore) में 6 कोरोना केस मिले हैं. वहीं भोपाल में 2 और ग्वालियर, दतिया, कटनी तथा नरसिंहपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं आज 19 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं. वर्तमान में प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट (MP Positivity Rate) 0.01 प्रतिशत है और एक्टिव प्रकरणों की संख्या 131 है.

Corona Third Wave: वैक्सीनेशन के बावजूद बढ़ रहा कोरोना, जानें 24 घंटे में कितने आए नए मामले

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले (Corona Case in Kerala)
बता दें कि कोरोना की थर्ड वेव की आशंकाओं के बीच सबसे ज्यादा मामले दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों से आ रहे हैं. केरल के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मिजोरम में देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले कोरोना पॉजिटिव ज्यादा पाये जा रहे हैं. सोमवार को केरल में 20,240 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को 15,058 नए मरीज मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details