भोपाल। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी सुरक्षा सरकार को वापस लौटा दी है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने डीजीपी वीके सिंह को पत्र भी लिखा है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं, ऐसे में मेरी सुरक्षा कम करना कहीं न कहीं गंभीर राजनीतिक साजिश हो सकती है, लेकिन अब वो जनता की सुरक्षा में ही रहेंगे.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने लौटाई अपनी सुरक्षा, सुरक्षा से दो जवानों को बिना बताए हटाने से थे नाराज़
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी सुरक्षा लौटा दी है, क्योंकि सुरक्षा में दिये गये पांच सुरक्षाकर्मियों में से दो सुरक्षा जवानों को उन्हें बिना बताए हटा लिया गया.
गोपाल भार्गव ने लौटाई अपनी सुरक्षा
दरअसल नेता प्रतिपक्ष को शासन की ओर से मिली सुरक्षा-व्यवस्था में 5 पुलिसकर्मी दिए गए थे, लेकिन उन्हें बिना बताए ही सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा ने सुरक्षा से दो जवान कम कर दिए. जिससे नाराज होकर नेता प्रतिपक्ष ने सुरक्षा ही लौटा दी.