भोपाल। गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. हैरत की बात ये है कि नाबालिग से परिचित ने ही छेड़छाड़ की है. पुलिस ने नाबालिग के परिजन की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पड़ोसी युवक ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - गांधीनगर थाना क्षेत्र
भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
युवक ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़
वहीं पुलिस का कहना है कि जैसे तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस मामले को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखते हुए जल्द ही आरोपी को सजा दिलाई जाएगी.
राजधानी में लगातार महिला अपराध और नाबालिगों के साथ अपराध हो रहे हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा कई तरीके के कैंपेन चलाने के बाद भी किसी तरह की महिला अपराध रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं.