भोपाल। स्कूल खोलने को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता सफल रही. शिक्षा विभाग की सचिव जयश्री कियावत ने स्कूल संचालकों को एक सप्ताह के अंदर स्कूल खोलने के निर्णय पर विचार करने की बात कही है. इधर, स्कूल संचालकों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर आदेश की प्रति नहीं मिलती, तो पुनः ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 12 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं बंद कीं, लेकिन बच्चे और अभिभावकों के हित में इन्होंने 13 जुलाई से अपनी कक्षाएं प्रारंभ कर दीं. वहीं शिक्षा विभाग ने भी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मिलने के लिए बुलाया था.
अपनी मांगों पर अडिग प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, पेन डाउन हड़ताल की शुरू, सभी कागजी कार्य होंगे प्रभावित
लोक शिक्षण संचालनालय में सचिव जयश्री कियावत के साथ एक घंटे चली बैठक में कई पहलुओं पर विचार किया गया. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के सामने अपनी तमाम बातें रखीं, जिसके बाद शिक्षा विभाग की सचिव ने एक सप्ताह के अंदर मांगों पर विचार कर स्कूल खोलने का आश्वासन दिया है.