मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूल संचालकों की शिक्षा विभाग से वार्ता रही सफल, स्कूल खोलने पर जल्द बनेगी सहमति - प्राइवेट स्कूल संचालक

मंगलवार को प्राइवेट स्कूल संचालक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता सफल रही. शिक्षा विभाग के सचिव ने स्कूल संचालकों को एक सप्ताह के अंदर स्कूल खोलने के निर्णय पर विचार करने की बात कही है.

negotiation with education department of private school
प्राइवेट स्कूल संचालकों की शिक्षा विभाग से वार्ता रही सफल

By

Published : Jul 13, 2021, 10:47 PM IST

भोपाल। स्कूल खोलने को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता सफल रही. शिक्षा विभाग की सचिव जयश्री कियावत ने स्कूल संचालकों को एक सप्ताह के अंदर स्कूल खोलने के निर्णय पर विचार करने की बात कही है. इधर, स्कूल संचालकों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर आदेश की प्रति नहीं मिलती, तो पुनः ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मिलने के लिए बुलाया था.

मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 12 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं बंद कीं, लेकिन बच्चे और अभिभावकों के हित में इन्होंने 13 जुलाई से अपनी कक्षाएं प्रारंभ कर दीं. वहीं शिक्षा विभाग ने भी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मिलने के लिए बुलाया था.

अपनी मांगों पर अडिग प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, पेन डाउन हड़ताल की शुरू, सभी कागजी कार्य होंगे प्रभावित

लोक शिक्षण संचालनालय में सचिव जयश्री कियावत के साथ एक घंटे चली बैठक में कई पहलुओं पर विचार किया गया. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के सामने अपनी तमाम बातें रखीं, जिसके बाद शिक्षा विभाग की सचिव ने एक सप्ताह के अंदर मांगों पर विचार कर स्कूल खोलने का आश्वासन दिया है.

सरकार ने सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का दिया फरमान, प्राइवेट स्कूल अभिभावकों पर बना रहे हैं दबाव

बता दें कि विगत 20 माह से पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जुझ रहा है. इस महामारी में शिक्षा सबसे अधिक प्रभावित हुई है. कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को छोड़कर (जिन्होंने 2-3 माह स्कूल अटेंड किया है) अन्य सभी विद्यार्थी 16-17 माह से स्कूल आकर शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हैं.

जिद की जंग! सरकार के फरमान के विरोध में उतरे प्राइवेट स्कूल संगठन, हड़ताल की वजह से ऑनलाइन कक्षाएं ठप

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अनुसार, प्रदेश मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते विद्यालयों को बंद रखने की घोषणा की थी. साथ में यह भी कहा कि कोई निजी विद्यालय इस सत्र में फीस नहीं बढ़ाएगा और विद्यार्थियों से केवल शिक्षण शुल्क ही ली जाएगी. सरकार के सौतेले रवैये से सभी व्यथित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details