भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाने में पुलिस की असंवेदनशीलता देखने मिली है. जहां एक महिला अपने पति के अपहरण की रिपोर्ट लिखाने गई थी. पुलिस ने उसे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक थाने के बाहरर बिठाए रखा. पुलिस को महिला के साथ दो छोटे बच्चों पर भी दया नहीं आई और महिला अपने दोनों बच्चों के साथ कड़कती ठंड में बैठी रही.
भोपाल में पुलिस की असंवेदनशीलता, रिपोर्ट लिखाने बच्चे के साथ रातभर थाने के बाहर बैठी रही महिला - Rajdhani Bhopal
निशातपुरा थाने की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. एक महिला रिपोर्ट लिखाने रात भर थाने के बाहर बैठी रही. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.जब मीडिया सुबह मौके पर पहुंची तब जाकर पुलिस हरकत में आई है.
सुबह 5 बजे महिला अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताइ. ये बात महिला के परिजनों ने ईटीवी भारत की टीम को बताई. ईटीवी भारत की टीम निशातपुरा थाने पहुंची और मीडिया को देखते ही पुलिसकर्मियों ने बिना पूछे उसके पति के विषय में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया.
महिला ने बताया कि उसके पति गुमे नहीं हैं, उन्हें बदमाशों ने मारपीट करके गाड़ी में भरकर कहीं ले गए हैं. लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं. वहीं पुलिस का कहना है कि जैसे ही इनके पति मिलेंगे, उनका मेडिकल कराया जाएगा. यदि मेडिकल में मारपीट का पता चलता है तो अपहरण का केस दर्ज किया जाएगा.