भोपाल। कोविड-19 संक्रमण का असर भले ही मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा हो. रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही हो, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना वायरस से पीड़ित अब ठीक हो रहे हैं. राजधानी भोपाल में एक बार फिर 28 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी से बातचीत की. खास बात यह है कि, डिस्चार्ज हुए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं. कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद घर जाने के लिए तैयार इन बच्चों का जोश देखने को मिला. इस दौरान बच्चों ने पेंटिंग बनाकर डॉक्टरों का धन्यवाद किया. चिरायु अस्पताल से इलाज कराने के बाद स्वस्थ हुए शईद भोपाली भी शामिल हैं, जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो वायरल कर खाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. हालांकि उन्होंने आज एक और वीडियो जारी करते हुए प्रशासन द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं की तारीफ की.