मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रणबीर कपूर को मां नीतू सिंह ने मारा ताना,  मेरे लिए भी निकाल लो दो मिनट का टाइम - नीतू सिंह

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (bollywood legend Rishi Kapoor) की पत्नी और बीते दिनों की अदाकारा नीतू कपूर (नीतू सिंह) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बेटे रणबीर(Ranbir Kapoor) से यंग लोगों को मैसेज देने के लिए कह रही है .वीडियो में नीतू सिंह कहती है यंगस्टर्स को फैमिली को भी दो मिनट का टाइम देना चाहिए.नीतू का यह वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

actress neetu singh
अदाकारा नीतू सिंह

By

Published : Jul 4, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 12:48 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को दुनिया से अलविदा हुए 1 साल से ज्यादा हो गया. पति के जाने का बाद उनकी पत्‍नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अब एकदम अकेले हो गई हैं. उनके दोनों बच्चें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) उनके साथ तो है. लेकिन वो भी अपने काम में व्यस्त गए हैं. नीतू सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए अपने थॉट्स शेयर करती रहती है. नीतू ने अपने बेटे रणबीर से एक वीडियो शेयर कर गुजारिश की हैं जो खूब वायरल हो रहा है.

अदाकारा नीतू सिंह

नीतू सिंह का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से युवाओं को हर दिन अपने माता-पिता को फोन करने की सलाह दे रही है. अपनी बात रखते हुए उन्होंने रणबीर को ताना मारते हुए कहा, ‘मुझे भी फोन कर लिया करो’.

नीतू कपूर ने 'जुग जुग जियो' की शूटिंग पूरी की

बेटे रणबीर से एक वीडियो शेयर कर की गुजारिश

वीडियो में नीतू कपूर कहती हैं, ‘बेटा, क्या आप सभी यंग लोगों को यह मैसेज दे सकते हो कि वह अपने पेरेंट्स को रोज फोन करें. नीतू ने कहा यंगस्टर्स सोशल मीडिया पर तो बहुत व्यस्त रहते है लेकिन फैमिली को भी दो मिनट का टाइम देना जरुरी है न? इसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया,मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा अच्छा बच्चा मेरी इस अच्छी बात को अच्छी तरह पहुंचाएगा और मुझे भी फोन करेगा.

Last Updated : Jul 4, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details