मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

JEE और NEET परीक्षार्थियों के लिए MP सरकार की सौगात, छात्रों को मिलेगी मुफ्त परिवहन सुविधा - mp neet exam 2020

CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी निर्णय लिया है जो इस साल JEE और NEET 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं. इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या न हो, इस उद्देश्य से आने-जाने के लिए मुफ्त परिवहन साधन उपलब्ध कराया जाएगा.

CM Shivraj Singh Chauhan
CM शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Aug 31, 2020, 7:08 AM IST

भोपाल। देशभर में कोरोना काल के बीच होने वाली JEE (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) और NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में CM शिवराज सिंह चौहान ने एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी फैसला लिया है. इस साल जो भी विद्यार्थी JEE और NEET की परीक्षा में शामिल होंगे, उन विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण के कारण कोई परेशानी न हो, इस उद्देश्य से आने-जाने के लिए मुफ्त में परिवहन साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे.

मुफ्त परिवहन सुविधा के लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्यप्रदेश ई-पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा. इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां) उल्लेख करना होगा. संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध कराएगा. परीक्षार्थी अगर चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए दो तरफ की मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-एमपी में बारिश का कहर, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय में मौजूद होना होगा, जहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

प्रदेश में हुए थे कई प्रदर्शन

प्रदेश में JEE और NEET परीक्षा की डेट सामने आने के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे. राजधानी भोपाल में भी NSUI कुछ दिनों पहले इन परीक्षाओं के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया था. NSUI कार्यकर्ताओं ने कुछ मांगे भी की थी-

  • NSUI कार्यकर्ताओं का कहना था कि परिवहन की जब कोई सुविधा नहीं है तो परीक्षा देने लोग आएंगे कैसे.
  • NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश में सिर्फ 13 सेंटर बनाए गए हैं, और जिले 53 हैं, इन जिलों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा का ख्याल कौन रखेगा.
  • NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि परीक्षाएं करानी हैं तो छात्रों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाए और संक्रमण का खतरा जब तक कम नहीं हो जाता तब तक परीक्षाएं ना कराई जाएं.
  • कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा नहीं आयोजित कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, हालांकि उस याचिका को 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

कब हैं परीक्षाएं

  • JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी.
  • NEET की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details