BJP VS Congress: बीजेपी की यात्रा पर पथराव को लेकर सियासी घमासान, कमलनाथ बोले-पत्थर नहीं तो क्या फूल बरसाए जनता - नरोत्तम मिश्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव की घटना पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा ने कांग्रेस को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न करने के बाद भी शिवराज सरकार को लगता है कि जनता उन पर पत्थर नहीं, फूल बरसाएगी.''
भोपाल।नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रथ पर पत्थर फेंकने के मामले में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. वीडी शर्मा ने कहा कि ''बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिलता देखकर कांग्रेस घबरा गई है. कांग्रेस के अपराधिक लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से पेड़ के पीछे छिपकर हमारी यात्रा पर हमला किया, गाड़ियों के कांच तोड़ दिए. इस तरह की गुंडागर्दी का जवाब दिया जाएगा और ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा, जिन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.''
हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ''कांग्रेस का यह कृत्य दुर्भाग्य जनक है, इस की कड़ी आलोचना करता हूं. यात्रा और सफलता के साथ आगे बढ़ेगी, यह गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे. वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है. उन्होंने कहा यात्रा पर पथराव क्यों हुआ? यह जानने के लिए आपको विपक्षी नेताओं के पहले के स्टेटमेंट देखने पड़ेंगे, सब समझ में आ जाएगा.''
कमलनाथ और दिग्विजय लोगों को उकसा रहे:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ''कमलनाथ और दिग्विजय सिंह लोगों को उकसा रहे हैं. पूर्व के बयानों में कांग्रेस नेताओं ने हमले की बात कही थी, हमलावर खेमा गुर्जर और उसके साथी कांग्रेस के लोग हैं. हताशा और निराशा के चलते कांग्रेस इस तरह के हथकंडों का सहारा ले रही है.''
कांग्रेस ने की घटना की निंदा: इधर कांग्रेस ने रथ यात्रा पर हुए हमले की निंदा की है, लेकिन ये भी बताया कि आखिर ये हमले क्यों हो रहे हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि ''नीमच, मध्यप्रदेश का ये वीडियो तकलीफदेह है, पर धरातल की असलियत भी दर्शाता है. शिवराज की 'अवसरवाद यात्रा' के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है, पाप का घड़ा भर गया है. जहां हम हिंसा के कदापि पक्षधर नहीं, पर आक्रोशित युवाओं और महिलाओं को पुलिसिया डंडों से पीटना, दबाना भी उचित नहीं. मेरी मध्यप्रदेश के 8.5 करोड़ साथियों से विनम्र अनुरोध है कि केवल वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखायें. मेरा सीएम शिवराज से भी अनुरोध है कि आए दिन जनता के विरोध को देखते हुए कुछ सीख लें और अवसरवाद यात्रा को फौरन समाप्त कर दें, ताकि प्रदेश की शांति भंग न हो.''
कमलनाथ बोले-पत्थर नहीं तो क्या फूल बरसाए जनता:वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी को आइना दिखाते हुए लिखा कि ''समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न करने के बाद भी शिवराज सरकार को लगता है कि जनता उन पर पत्थर नहीं, फूल बरसाएगी. अभी दो दिन पहले सबने देखा कि किस तरह शिवराज सरकार ने चयनित पटवारियों की बर्बरतापूर्वक पिटाई कराई. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चयनित पटवारी और चयनित शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए. दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला और सर्व समाज शिवराज सरकार के अत्याचार, घोटाले और कमीशन राज से त्रस्त है. इन्होंने 18 साल के शासन में जनता को जो दिया है, जनता उसी को मय ब्याज के लौटाने को तत्पर है. मैं जनभावनाओं को भली भांति समझता हूं लेकिन फिर भी मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता से मेरा अनुरोध है कि विरोध को लोकतांत्रिक तरीके में रखें और अपराधियों को दंडित करने का काम न्यायालय को ही करने दें.