मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के राजनीतिक विकास के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के विकास की भी जरूरत: पूर्व डीजीपी - पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी

जम्मू-कश्मीर में तैनात रहे पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी का कहना है कि मोदी सरकार के महीनेभर में लिए गए बड़े फैसलों से देश का राजनीतिक विकास तो हो रहा है, लेकिन आर्थिक रूप से भी इसे मजबूत करने की जरूरत है.

अर्थव्यवस्था के विकास की जरूरत

By

Published : Aug 6, 2019, 10:50 AM IST

भोपाल। इस बार भगवान शिव का प्रिय महीना सावन देश के लिए भी ऐतिहासिक साबित हुआ है. इसमें अब तक कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इस बारे में जम्मू-कश्मीर में तैनात रहे पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार के 3 बड़े फैसलों यानि तीन तलाक, आर्टिकल 370, चंद्रयान-2 से देश का राजनीतिक विकास तो हो रहा है, लेकिन आर्थिक रूप से भी देश का विकास करने की जरूरत है.

पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी कहा कि देश में आर्थिक रूप से काले बादल नजर आ रहे हैं, क्योंकि प्रोडक्शन हमारा गिर रहा है, एक्सपोर्ट बढ़ नहीं रहा है. इंडस्ट्री सेक्टर के 8 चीजों में केवल प्वाइंट 2 प्रतिशत ही जीडीपी हमारी बढ़ी है. पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी का कहना है कि राजनीति अपनी जगह है और अर्थव्यवस्था अपनी जगह है, उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

अर्थव्यवस्था के विकास की जरूरत

गौरतलब है कि अब तक सावन के 3 सोमवार पूरे हो चुके हैं और केंद्र सरकार ने इस पावन महीने में 3 ऐसे बड़े कदम उठाए हैं, जिनकी पूरे देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा हो रही है. सावन माह के पहले सोमवार को चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग हुई. इसके बाद ऐतिहासिक तीन तलाक बिल और अब तीसरे सोमवार को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 में बदलाव की मंजूरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details