मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निराधार 'आधार' बना सिरदर्द! इलाज का नहीं मिल रहा आधार - आधार कार्ड

राजधानी भोपाल में अब धीरे-धीरे आधार कार्ड सेंटर खुलने लगे है, जहां पहले की तरह फिर से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. हालांकि, अभी भी कई केंद्रों को खोलने की आवश्यकता है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

Aadhar card center
आधार कार्ड सेंटर

By

Published : Feb 6, 2021, 10:45 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश भर की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से चरमरा गई थी, जिसे अब धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा रहा है. इसी कड़ी में कोरोना इंफेक्शन को रोकने के लिए राजधानी भोपाल में आधार कार्ड सेंटर बंद किए गए थे, जिन्हें खोला जा रहा हैं. यहां पर पहले की तरह फिर से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता को काफी राहत मिल रही है.

रोज आते है 35 से 40 आवेदन
आरटीओ स्थित आधार सेंटर संचालक का कहना है कि हमारे यहां रोज 30 से 40 आवेदन आधार कार्ड बनाने, नाम और एड्रेस बदलने के लिए आते हैं. पहले काफी भीड़ होती थी, लेकिन अब काफी कम लोग आते हैं. यह जरूर है कि उन आवेदनकर्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ता है, जो ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं लेकर आते हैं.

आधार कार्ड सेंटर
100 से ज्यादा आधार केंद्रराजधानी में ई-गवर्नेंस की मॉनिटरिंग में 30 आधार केंद्र संचालित हो रहे हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में अपडेशन होता है. इसके अलावा 90 से अधिक बैंक शाखा, डाकघर और अस्पताल में अपडेशन कार्य होता है. इसके साथ नए कार्ड भी बनाए जाते हैं. 2 मॉल में भी आधार सेवा केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि, अभी भी कई केंद्रों को खुलवाने की आवश्यकता है. नहीं आती अब कोई समस्याआधार सेंटर पहुंचे आवेदनकर्ता का कहना है कि जब आधार कार्ड बनाने की शुरुआत हुई थी, तब सेंटर पर काफी भीड़ हुआ करती थी, लेकिन अब आधार कार्ड बनाना काफी आसान हो गया है. ऐसे बनता है आधार कार्डआधार कार्ड बनाने के लिए एक फॉर्म भरना होता है. इसके अलावा आईडी और एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होती है. आधार कार्ड किसी भी उम्र के व्यक्ति का बनाया जा सकता है. अगर किसी का आधार कार्ड गुम हो जाता है, तो वह अपने मोबाइल नंबर या फिर थंब इंप्रेशन से आधार कार्ड निकलवा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details