भोपाल। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2017 के आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबित पानी को लेकर सबसे ज्यादा हत्याएं मध्यप्रदेश में हुई हैं. मध्यप्रदेश में पानी को लेकर हुई हिंसा में 14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. जिसका आंकड़ा मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा है.
पानी को लेकर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा हिंसा, अवैध संबंधों में हत्या के मामले में चौथे स्थान पर
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2017 के आंकड़े जारी किए है , पानी के लेकर हुई हिंसा में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है, वही अवैध संबंध में होने वाले अपराधों के मामलों में प्रदेश चौथे और प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के मामलों में पांचवें स्थान पर हैं.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किए 2017 के आंकडे
बता दें कि एनसीआरबी की रिपोर्ट से सामने आया है कि मध्य प्रदेश में हत्याओं के मामले में गिरावट आई है. 2015 में मध्य प्रदेश में 2 हजार 339 लोगों की हत्याएं हुई थी, जबकि 2016 में हत्याओं का आंकड़ा घटकर 2 हजार 4 रह गया. वहीं 2017 में 1 हजार 908 लोगों की हत्याएं हुई हैं, 2017 में सबसे ज्यादा हत्याएं उत्तर प्रदेश में हुई है , जिसका आंकड़ा 4 हजार 324 लोगों के मर्डर का है.
Last Updated : Oct 23, 2019, 2:13 PM IST