मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी को लेकर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा हिंसा, अवैध संबंधों में हत्या के मामले में चौथे स्थान पर

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2017 के आंकड़े जारी किए है , पानी के लेकर हुई हिंसा में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है, वही अवैध संबंध में होने वाले अपराधों के मामलों में प्रदेश चौथे और प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के मामलों में पांचवें स्थान पर हैं.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किए 2017 के आंकडे

By

Published : Oct 23, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 2:13 PM IST

भोपाल। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2017 के आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबित पानी को लेकर सबसे ज्यादा हत्याएं मध्यप्रदेश में हुई हैं. मध्यप्रदेश में पानी को लेकर हुई हिंसा में 14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. जिसका आंकड़ा मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा है.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किए 2017 के आंकडे
पानी के विवाद को लेकर 12 राज्यों में हुई 50 लोगों की मौतवही एनसीआरबी की रिपोर्ट से पता चलता है कि देश भर में पानी के विवाद के कारण 12 राज्यों में 50 लोगों की मौत हुई है. वही मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 14-14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वही गुजरात, पंजाब, बिहार, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु और तेलंगाना में कुल 22 लोगों की हत्या हुई है.अवैध संबंध में हुई हत्या के मामले में प्रदेश चौथे नंबर परएनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में मध्यप्रदेश में अवैध संबंधों की वजह से 168 लोगों की जानें गई है. इस मामले में मध्यप्रदेश देश चौथे नंबर पर हैं. वही अवैध संबंधों की वजह से सबसे ज्यादा हत्याएं बिहार में हुई है. बिहार में 2017 में 245 लोगों की जाने अवैध संबंधों की वजह से गई हैं. वही महाराष्ट्र में 222, उत्तर प्रदेश में 170 लोगों की हत्या की वजह अवैध संबंध बने हैं. वही प्रेम प्रसंगों के चलते भी मध्यप्रदेश में 104 लोगों की हत्या हुई है.प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के मामले में प्रदेश पांचवें स्थान परवही प्रेम प्रसंग की वजह से हत्याओं के मामले में मध्य प्रदेश पांचवें स्थान पर हैं. सबसे ज्यादा प्रेम प्रसंग की वजह से उत्तर प्रदेश में 329 हत्या हुई है. वहीं बिहार में 173, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 123, गुजरात में 126 लोगों की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है.

बता दें कि एनसीआरबी की रिपोर्ट से सामने आया है कि मध्य प्रदेश में हत्याओं के मामले में गिरावट आई है. 2015 में मध्य प्रदेश में 2 हजार 339 लोगों की हत्याएं हुई थी, जबकि 2016 में हत्याओं का आंकड़ा घटकर 2 हजार 4 रह गया. वहीं 2017 में 1 हजार 908 लोगों की हत्याएं हुई हैं, 2017 में सबसे ज्यादा हत्याएं उत्तर प्रदेश में हुई है , जिसका आंकड़ा 4 हजार 324 लोगों के मर्डर का है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details