भोपाल (Agency, PTI, Bureau)।महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "पूरी शिवसेना के बाद अब एनसीपी भी बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर सरकार में शामिल हो गई." उन्होने विपक्षी दलों की एकता की कोशिशों पर कहा "ये ठगबंधन बनने वाला था. लेकिन इसमें शामिल होने से दल कतराने लगे. महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म हो गया है. शिवसेना के बाद राकांपा भी हमारे साथ आ गई है. पूरा देश मोदी जी के पीछे खड़ा है."
अन्य राज्यों में ऐसा ही होगा :मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा "यह किसी के अपने कर्मों और कार्यों का परिणाम है. देखते हैं अन्य स्थानों पर क्या होता है." सीएम शिवराज ने बिहार की ओर भी इशारा किया और कहा "विपक्षी दलों का एक साथ आना एक "ठगबंधन"है और इसमें वे लोग शामिल हैं जो पकड़े जाने के डर से एक साथ जमा हो रहे हैं." उन्होंने कहा कि ऐसे गठबंधनों में "अच्छे लोग" बेचैन हो जाते हैं और राष्ट्रहित में चले जाते हैं. सीएम ने कहा कि बीजेपी देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है.