मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NCP Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी उठापठक पर CM शिवराज बोले 'विपक्षी दलों का गठबंधन,नहीं ठगबंधन' - महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा. सीएम शिवराज ने कहा "महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम ने वहां विपक्ष को लगभग खत्म कर दिया है. यह जो गठबंधन है, यह ठगबंधन है. भ्रष्टाचार करने वाले एक साथ जमा हो रहे हैं. ऐसे गठबंधन को देखकर कई लोग ऐसा ही फैसला करते हैं." (NCP Political Crisis)

NCP Political Crisis
महाराष्ट्र के सियासी उठापठक पर बोले सीएम शिवराज

By

Published : Jul 3, 2023, 6:57 PM IST

भोपाल (Agency, PTI, Bureau)।महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "पूरी शिवसेना के बाद अब एनसीपी भी बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर सरकार में शामिल हो गई." उन्होने विपक्षी दलों की एकता की कोशिशों पर कहा "ये ठगबंधन बनने वाला था. लेकिन इसमें शामिल होने से दल कतराने लगे. महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म हो गया है. शिवसेना के बाद राकांपा भी हमारे साथ आ गई है. पूरा देश मोदी जी के पीछे खड़ा है."

अन्य राज्यों में ऐसा ही होगा :मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा "यह किसी के अपने कर्मों और कार्यों का परिणाम है. देखते हैं अन्य स्थानों पर क्या होता है." सीएम शिवराज ने बिहार की ओर भी इशारा किया और कहा "विपक्षी दलों का एक साथ आना एक "ठगबंधन"है और इसमें वे लोग शामिल हैं जो पकड़े जाने के डर से एक साथ जमा हो रहे हैं." उन्होंने कहा कि ऐसे गठबंधनों में "अच्छे लोग" बेचैन हो जाते हैं और राष्ट्रहित में चले जाते हैं. सीएम ने कहा कि बीजेपी देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी :गौरतलब है कि रविवार को एनसीपी के कई नेताओं ने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार में शामिल होने का फैसला किया . एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मर्जी के विपरीत उनके भतीजे अजीत पवार अब महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम बन गए हैं. उनके साथ 8 और एनसीपी के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. अजीत पवार का दावा है कि उनके साथ पार्टी के 40 विधायक हैं. वहीं, दूसरी ओर शरद पवार को इस घटनाक्रम के बाद तगड़ा झटका लगा है. शरद पवार ने फिर से पार्टी को एकजुट करने का संकल्प लिया है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पा रहा है कि कितने विधायक शरद पवार के साथ हैं और कितने अजीत पवार के साथ. (Maha political developments)

ABOUT THE AUTHOR

...view details