भोपाल।भगवान राम पर विवादित टिप्पणी देने के बाद शरद पवार के गुट वाली एनसीपी विधायक जितेन्द्र आव्हाड़ ने भले माफी मांग ली हो और आगे बढ़ गए. इस विवाद के बाद अब हिंदू संगठनों ने उन पर ईनाम घोषित कर दिया है. भोपाल में संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने एलान किया है कि भगवान राम का अपमान करने वाले एनसीपी नेता जितेन्द्र आव्हाड़ को गंजा करके जो उनका मुंह काला करेगा, उन्हें संगठन एक लाख रुपए सम्मान राशि के रुप में देगा.
जीतेन्द्र अव्हाड़ का मुंह काला करने पर एक लाख ईनाम:संस्कृति बाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि संस्कृति बचाओ मंच सनातन धर्म का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यदि जितेन्द्र एमपी या भोपाल आएंगे तो संगठन के सदस्य खुद उनका मुंह काला करेंगे. अगर कोई उन्हें गंजा करके उनका मुंह काला करते आता है, तो उसे एक लाख रुपए सम्मान निधि के रुप में दिए जाएंगे. तिवारी ने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे. उन्होंने 14 वर्ष वनवास के दौरान केवल कंदमूल इत्यादि भोजन के रुप में ग्रहण किए थे. जिन्होंने इतना कठिन जीवन वनवास में व्यतीत किया हो, उनके विषय में ऐसी अनर्गल बयानबाजी उनकी निकृष्ट मानसिकता को दर्शाती है.