भोपाल।13 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में प्रदेश की राजधानी भोपाल के 2240 छात्र शामिल होंगे. शहर में रविवार को होने वाली इस परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ये परीक्षाएं हर साल सितंबर के महीने में आयोजित की जाती थीं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण इसे दिसंबर के महीने में आयोजित की जा रहा है.
दसवीं के छात्र होते हैं शामिल
राष्ट्रीय शेक्षणिक अनुसंधान हर साल ये परीक्षा आयोजित कराता है. जिसमें दसवीं क्लास के विद्यार्थी शामिल होते हैं. यह एग्जाम दो चरणों में होता है, जिसका पहला चरण रविवार को आयोजित किया जाएगा. इसमें राजधानी के 2240 छात्र शामिल होंगे.
राजधानी में 9 केंद्रों पर होगी परीक्षा
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन पिछले महीने में शुरू हुए थे. इसके पहले चरण में वे छात्र परीक्षा दे सकते हैं, जो मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं. कक्षा 10वी में सप्लिमेंट्री लाने वाला छात्र यह परीक्षा नहीं दे सकते हैं. पहले चरण की परीक्षा के लिए शहर भर से करीब तीन हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन दिया था. जिसमें से 2240 छात्र परीक्षा के लिए इलीजिबल हुए हैं, जो रविवार को परीक्षा देंगे. वहीं परीक्षा का दूसरा चरण फरवरी 2021 में आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें-24 घंटे में कंपनी ने लिया यू टर्न, 3000 रूपए प्रति क्विंटल शुरू की धान खरीदीः मुख्यमंत्री
दो पालियों में होगी परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए राजधानी में 9 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें शिवाजी नगर स्थित सरोजिनी नायडू स्कूल, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, नवीन गर्ल्स स्कूल, गोविंदपुरा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल,आनंद नगर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल, सहित कई शासकीय स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें नेत्रहीन छात्रों के लिए समय सुबह 9.45 रहेगा और बाकी छात्र 10.45 पर परीक्षाएं देंगे. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगी.
पढ़ें-IMA POP: मध्यप्रदेश के नटखट बेटे की कहानी, जिसने देश सेवा चुनकर मां-पिता का सीना किया चौड़ा
हर केंद्र पर होगा आइसोलेशन रूम
सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना को देखते हुए तमाम इंतजाम किए गए हैं. कोरोना गाइडलाइन को देखते हए एक कक्षा में सिर्फ 15 छात्र बैठाए जाएंगे. परीक्षा हॉल के अंदर सिर्फ एक शिक्षक की ड्यूटी होगी. सभी छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा के समय के 1 घंटे पहले छात्रो को रिपोर्टिंग करनी होगी. वहीं जिन छात्रों को सर्दी-जुखाम जैसी समस्याएं है उनके लिए अन्य आइसोलेशन रूम तैयार किया गया है. जंहा छात्र अलग-अलग बैठकर परीक्षा देंगे. रविवार को प्रदेशभर में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की जाएगी.