भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हुए नेशनल सीनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप के पहले दिन कई इवेंट हुए, जिनमें से हर इवेंट से आठ स्विमर ने मुकाबले में दम दिखाया. पुरुष वर्ग की 400 मीटर फ्रीस्टाइल रेस में उत्तर प्रदेश के अनुराग सिंह, कर्नाटक के अनीश गौड़ा, महाराष्ट्र के आरोन फर्नांडीज, दिल्ली के कुशाग्र रावत, SSCB से आनन्द और अरुण देव, दिल्ली से विशाल गरेवाल, RSPB से सुश्रुत कापसे फाइनल में पहुंचे. वहीं रिजर्व कैटेगरी में असम से ज्ञान संधान कश्यप और मध्यप्रदेश के कृष्णा गड़ख हैं.
इसी तरह महिला वर्ग 400 मीटर फ्रीस्टाइल में मध्य प्रदेश की केन्या नायर, तमिलनाडु की भाविका, तमिलनाडु से शक्ति बी, हरियाणा की शिवानी, कर्नाटक से खुशी दिनेश, असम से शिवांगी शर्मा, दिल्ली से भव्या सचदेवा और महाराष्ट्र की ऋतुजा फाइनल में पहुंची हैं. रिजर्व कैटेगरी से कर्नाटक की दिव्या घोष और छत्तीसगढ़ की सृष्टि नाग हैं.
पुरुष वर्ग 200 मीटर मेडले में मध्य प्रदेश के नानक मूलचंदानी, RSPB से सानू, पुलिस से साजन प्रकाश, कर्नाटक से शिवा और श्री हरि नटराजन, SSCB से अरविंद और जयंत, तमिलनाडु से सेतू फाइनल में पहुंचे. वहीं रिजर्व कैटेगरी से सुप्रिय मंडल और अभय साहनी हैं.