भोपाल। राजधानी में आज से पांच दिवसीय नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है. इस चैंपियनशिप के लिए तरण पुष्कर में काफी तैयारियां की गई हैं. 5 दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 27 राज्यों के करीब 671 खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के कई इवेंट होंगे.
भोपाल: नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप का आगाज, 27 राज्यों के 671 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर
भोपाल में पांच दिवसीय नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस चैंपियनशिप के लिए तरुण पुष्कर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात ये है कि भारत के स्टार स्विमर वीरधवल खाडे और श्रीहरि नटराजन इसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए ए कट हासिल करने के लिए खेलेंगे. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के बीच कई प्रतिभावान स्विमर एनी जैन, कान्या नायर, नानक मूलचंदानी और वरुण पटेल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं.
इनके अलावा देश के और भी स्वीमिंग चैंपियन जिनमें लिखित पी, साजन प्रकाश, कुशाग्र रावत, मना पटेल भाग लेंगे. चैंपियनशिप के स्तर को देखते हुए तरण पुष्कर में खास तौर पर तैयारियां की गई हैं. जिसमें लाइटिंग से लेकर नई स्टार्टिंग ब्लॉक लगाए गए हैं, इसके साथ ही नए गोलपोस्ट और नई लेन भी बिछाई गई है.