भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे नेशनल सीनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप में कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्टाइल में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया.
नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप: कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड - एशियन चैंपियनशिप
नेशनल सीनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप में श्रीहरि नटराज ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया.
![नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप: कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4312634-thumbnail-3x2-swimming.jpg)
श्रीहरि नटराज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
श्रीहरि नटराज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
श्रीहरि का कहना है कि वो आगे के इवेंट्स में भी अपना रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टोक्यो ओलंपिक और एशियन चैंपियनशिप की तैयारियां वो कर रहे हैं. वहीं अपनी बैकस्ट्रोक स्टाइल के बारे में उन्होंने कहा कि वो अपनी टेक्निक पर खासतौर पर ध्यान देते हैं.
उन्होंने कहा कि नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में की गई प्रैक्टिस उनके आने वाली प्रतियोगिताओं में उनकी मदद करेगी. इनमें मुख्य रूप से एशियन चैंपियनशिप और टोक्यो ओलंपिक 2020 शामिल हैं.