भोपाल।सिंघु बॉर्डर पर पिछले एक महीने से कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन्हीं किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को किसान स्वाभिमान मार्च निकाला. ये मार्च दो किलोमीटर का था. जो कि कांग्रेस कार्यालाय से शुरू हुआ और बोर्ड ऑफिस चौराहे तक रहा. इस मार्च में प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मार्च में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शामिल हुए.
कृषि कानून वापस लेने की मांग
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, किसान पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार सुनने को तैयार नहीं है. कृषि कानून को वापस लिया जाना चाहिए. मोदी सरकार किसान विरोधी है.
पढ़ें-कृषि कानून के विरोध में युवा कांग्रेस का 'किसान स्वाभिमान मार्च'