भोपाल। राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान एवं अलंकरण समारोह मध्यप्रदेश शासन द्वारा रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक चक्रधर को ये सम्मान मध्य प्रदेश संस्कृति सचिव पंकज राग द्वारा दिया गया.
अशोक चक्रधर को मिला राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान
भोपाल में राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान 2018 वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक चक्रधर को दिया गया.
कवि प्रदीप भारतीय कवि एवं गीतकार जो देशभक्ति गीत "ए मेरे वतन के लोगों" की रचना के लिए प्रसिद्ध है. उन्होंने 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान हुए शहीदों की श्रद्धांजलि में यह गीत लिखा था. लता मंगेशकर द्वारा गाए इस गीत का तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उपस्थिति में 26 जनवरी 1963 को दिल्ली की रामलीला मैदान से सीधा प्रसारण किया गया था.
इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए कवियों ने अपनी कविताओं का रचना पाठ किया.