भोपाल। 2024 के आम चुनाव से पहले आरएसएस का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश भर में 'एक देश एक कानून' को मुस्लिम समाज के बीच पहुंचाने कैम्पेन की शक्ल में काम करेगा. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के कार्यकर्ता सच्चा मुसलमान अच्छा नागरिक का संदेश लेकर देश भर में नए सिरे से निकालेंगे. संघ की इस शाखा के कार्यकर्ताओं को अभ्यास वर्ग में प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इस राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग के लिए चुनावी राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को चुना गया है. जहां के एक हिस्से में बड़ी मुस्लिम आबादी भी है. भोपाल में आठ जून से 11 जून के बीच ये अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रमुख इन्द्रेश कुमार मौजूद रहेंगे.
सच्चा मुसलमान अच्छे नागरिक की ट्रेनिंग: मध्यप्रदेश में संभवत ये पहला मौका होगा कि जब राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का अभ्यास वर्ग यहां होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का ये अभ्यास वर्ग खास मायने रखता है. हालांकि यूपी में बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व से उलट एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सर्वधर्म समभाव की ही सियासत की है, लेकिन फिर भी बीजेपी का मजबूत वोट बैंक में मुस्लिम खिसक रहा है. उत्तर और मध्य दो विधानसभा सीटें जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को ही पिछले चुनाव में जीत मिली थी. उत्तर भोपाल तो कांग्रेस का मजबूत गढ़ बन चुकी है. आठ से 11 जून तक चलने वाले इस अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के विस्तार की रणनीति के साथ जोड़े गए कार्यकर्ता एक राष्ट्र एक कानून के विचार को जनता तक पहुंचाने उन्हें समझाने पर भी चर्चा होगी. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अफजल के मुताबिक ये अभ्यास वर्ग व्यक्तित्व निर्माण के लिए है. लक्ष्य भारत को दुनिया का नंबर एक राष्ट्र बनाना है. जो नौजवान मंच से जुड़ेंगे, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा कि किस तरह से वे नेशन फर्स्ट की लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें. कैसे वे अच्छे नागरिक बनें और अच्छे समाज का निर्माण करें.