भोपाल। राजधानी में हर छह महीने में लगने वाली नेशनल लोक अदालत में आज मध्य प्रदेश के सबसे बड़े लेनदेन के मामले का समझौता किया गया. जिसमें लोक अदालत ने चिरायु से वसूली कराते हुए रक्षा बिल्डर को 13 करोड़ रुपए सौंप दिए.
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े लेन-देन के मामले का हुआ समझौता, नेशनल लोक अदालत में चल रहा था मामला - रक्षा बिल्डर
नेशनल लोक अदालत ने मध्यप्रदेश के सबसे बड़े 13 करोड़ रुपए के लेन-देन के मामले में कराया समझौता.
![मध्यप्रदेश के सबसे बड़े लेन-देन के मामले का हुआ समझौता, नेशनल लोक अदालत में चल रहा था मामला National Lok Adalat signed a deal for the transaction of Rs 13 crore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5372502-thumbnail-3x2-img.jpg)
नेशनल लोक अदालत ने कराया 13 करोड़ रुपए के लेन-देन का समझौता
नेशनल लोक अदालत ने कराया 13 करोड़ रुपए के लेन-देन का समझौता
दरअसल रक्षा बिल्डर ने 2013 में चिरायु पर 13 करोड़ रुपए का चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था. मामला लगातार भोपाल कोर्ट में चलता रहा. लेकिन पिछले साल यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द ही निपटारा करने की बात कही थी और मामले को लोक अदालत में भेज दिया. इसमें लगातार सुनवाई चल रही थी. वहीं मामले की मध्यस्थता लोक अदालत द्वारा की गई और लोक अदालत ने समझौता कराकर चिरायु से वसूली कराते हुए रक्षा बिल्डर को 13 करोड़ रुपए सौंप दिए.