भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 40वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में सोमवार को भी मध्य प्रदेश की टीम का दबदबा बना रहा, जहां टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार वर्गों के फाइनल में पहुंच चुकी है.
राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा कायम - राजधानी भोपाल में चल रही 40वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग
भोपाल में चल रही 40वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम का दबदबा कायम है, सोमवार को चार वर्गों के फाइनल में प्रदेश की टीम ने अपनी जगह बनाई है.
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा कायम
चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गए महिला सिंगल के फाइनल में मध्यप्रदेश की अंशिका भारती ने अपनी जगह बनाई, वहीं पुरुष सिंगल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नितेश भारद्वाज ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
इसी तरह पुरुष डबल में मध्यप्रदेश के प्रदोयमान मंडल और प्रभाकर राजावत की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है. पुरुष कॉक्सलेस फोर में भी मध्यप्रदेश के विजय पाल सिंह, आदित्य सिंह, वेदांत कुलश्रेष्ठ और मेहुल कृष्णानी की टीम ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
Last Updated : Oct 15, 2019, 8:20 AM IST