भोपाल। घर से बेघर, अस्वस्थ या दुर्व्यवहार से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस तरह की किसी परेशानी से गुजर रहे वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए सरकार के हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल किया जा सकता है. भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस हेल्पलाइन को जारी किया है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14567 की शुरुआत - सीनियर सिटीजन
घर से बेघर, अस्वस्थ या दुर्व्यवहार से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया है. मध्य प्रदेश में भी इस हेल्पलाइन को शुरू कर दिया गया है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन की शुरुआत
एमपी में शुरू हुई हेल्पलाइन
भारत सरकार ने 14567 हेल्पलाइन का नाम एल्डर हेल्पलाइन रखा है. मध्य प्रदेश में हेल्पलाइन 14567 का क्रियान्वयन सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा हेल्पेज इंडिया भोपाल के माध्यम से किया जा रहा है. इसके लिए कलेक्टर से लेकर जिले के सभी अधिकारियों और महिला सशक्तिकरण के वन स्टॉप सेंटर, जिला शहरी विकास अभिकरण, अपना घर वृद्धा आश्रम और समाज कल्याम समिति के प्रतिनिधियों को सहयोग के लिए पत्र जारी किया गया है.